Tuesday, November 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : तेजप्रताप को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराने व घर वापस...

KORBA : तेजप्रताप को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराने व घर वापस लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने श्रम अधिकारी को दिए निर्देश

  • बंधुआ मजदूरी, मानव तस्करी जैसे शिकायतों के निराकरण के लिए प्रशासन करेगी तत्काल कार्यवाही : कलेक्टर
  • पूजा कंवर के तीन माह के बकाया मजदूरी का यथाशीघ्र भुगतान कराने के दिए निर्देश
  • भूमि अधिग्रहण के प्रभावितों को शीघ्रता से मुआवजा राशि दिलाने हेतु किया निर्देशित
  • नुनेरा के झगल राम को पात्रतानुसार पट्टा वितरित करने के दिए निर्देश
  • आमजनों ने बारी-बारी कलेक्टर के सामने रखी अपनी परेशानी
  • जनदर्शन में विभिन्न समस्याओं के 57 आवेदन हुए प्राप्त

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर जनदर्शन में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से अपनी शिकायतों व समस्याओं के निराकरण के लिए आए लोगों ने बारी-बारी से अपने आवेदन कलेक्टर श्री अजीत वसंत के समक्ष रखा। कलेक्टर ने आमजनो के आवेदनों को गम्भीरता से सुनते हुए अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का जांच कर शासन के नियमानुसार निराकरण करने एवं आमजनों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आज पोड़ी-उपरोड़ा के कटोरी नगोई से आई प्रार्थी प्रेमकली बाई ने कलेक्टर को अपने पुत्र को बंधुआ मजदूरी से मुक्त करवाने व वापस घर लाने के लिए आवेदन दिया।

उसने बताया कि उसके बेटे तेजप्रताप को अच्छी सैलरी की नौकरी दिलाने के नाम से बहकाकर पड़ोसी गांव के व्यक्ति द्वारा तमिलनाडु ले जाया गया था, जहां उसे बंधक बनाकर कार्य कराया जा रहा है। उसे ना तो मजदूरी दी जा रही है और ना ही घर आने दिया जा रहा है। प्रार्थिया ने अपने बुढ़ापे के सहारे को बंधुवा मजदूरी से छुड़वाकर घर वापस लाने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आवेदन को सवेदनशीलता से लेते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा बंधुआ मजदूरी व मानव तस्करी जैसी शिकायतों पर गम्भीरता से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने श्रम अधिकारी को प्रकरण की जांच कर स्थिति की जानकारी लेने के निर्देश दिए। साथ ही तेजप्रताप को बंधुवा मजदूरी से मुक्त कराकर घर वापस लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया।

इसी प्रकार दादरकला की रहने वाली कुमारी पूजा कंवर ने मजदूरी भुगतान के संबंध में आवेदन देते हुए बताया कि वह निहारिका के रॉयल रसोई होटल में स्टीवर्ड का काम करती थी। उसके पिछले अगस्त से अक्टूबर माह तक का पारिश्रमिक भुगतान लंबित है। उसने कलेक्टर से यथाशीघ्र मजदूरी भुगतान कराने का आग्रह किया। कलेक्टर ने श्रम अधिकारी को आवेदन का परीक्षण कर आवेदिका को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। ग्राम सुतर्रा के निवासी तिलक राम, नर्मदा बाई व तिहारु राम द्वारा अर्जित भूमि के मुआवजा राशि दिलाने के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय राजमार्ग पथरापाली से कटघोरा हेतु उनकी जमीन विधिवत अर्जन की गई थी परन्तु आज दिनांक तक उन्हें मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। उनके द्वारा भू अर्जन शाखा कटघोरा का कई बार चक्कर लगाया जा चुका है पर उन्हें हर बार मुआवजा राशि उनके खाते में भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया जाता है। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र मुआवजा राशि दिलाने का निवेदन किया। कलेक्टर ने प्रकरण को टीएल में दर्ज करते हुए एसडीओ राजस्व को प्रकरण का परीक्षण कर यथाशीघ्र आवेदको मुआवजा राशि प्रदान कर प्रकरण निराकृत करने हेतु निर्देशित किया।

विकासखण्ड पाली के ग्राम नुनेरा निवासी झगल राम ने कलेक्टर को वन अधिकार पट्टा दिलाने का आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2024 में उसके व उसकी पत्नी समारिन बाई के नाम से वन अधिकार पट्टा बनाया गया है, परन्तु आज तक वितरित नहीं हुआ है। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग को नुनेरा ग्राम के वन अधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों की सूची की परीक्षण कर आवेदक के नाम की जांच करने के निर्देश दिए एवं उन्हें पात्रतानुसार पट्टा वितरित करने निर्देशित किया। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने का आवेदन लेकर आए तरदा के कपूरदास बघेल ने कलेक्टर को बताया कि उसके खाते में लैंड सीडिंग की समस्या के कारण कुछ दिनों से योजना की राशि नही आ रही है। जिससे उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने कृषि अधिकारी को आवेदक के खाते में लैंड सीडिंग की समस्या का समाधान कर उसे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के निर्देश दिए

इसी प्रकार आज जनदर्शन में भूमि सीमांकन, बंटवारा, रिकार्ड दुरुस्ती, मुआवजा राशि दिलाने, मजदूरी भुगतान, कानूनी सहायता दिलाने, प्राकृतिक आपदा के तहत सहायता राशि दिलाने सहित अन्य समस्याओं के कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी प्रकरणों को सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन का परीक्षण कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व अपर कलेक्टर श्री दिनेश नेताम, संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, शिक्षा विभाग, कृषि, समाज कल्याण खाद्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular