Monday, January 6, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबास्टार बैडमिंटन खिलाड़ी 22 दिसंबर को करेंगी शादी: पीवी सिंधु के पिता...

              स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी 22 दिसंबर को करेंगी शादी: पीवी सिंधु के पिता ने बताया- उदयपुर में होगा समारोह, 24 दिसंबर को रिसेप्शन होगा

              लखनऊ: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी करने जा रही हैं। वे 22 दिसंबर को उदयपुर में हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी के बंधन में बंधेंगी। वेंकट पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं।

              सिंधु के पिता पीवी रमन ने सोमवार रात लखनऊ में कहा- ‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था, क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।’

              सिंधु के पिता ने कहा, ‘यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वे जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी, क्योंकि अगला सीजन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।’ शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे।

              2 साल बाद कोई टाइटल जीता 29 साल की भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने सोमवार रात सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का टाइटल जीत लिया। उन्होंने चीन की वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से हराया। सिंधु ने 2 साल 4 महीने बाद कोई टाइटल जीता था। उन्होंने जुलाई 2022 में आखिरी टाइटल जीता था।

              भारतीय स्टार ने कहा था- ‘इस जीत से मेरा आत्म विश्वास बढ़ेगा। 29 वर्ष का होना मेरे लिए कई मायनों में फायदेमंद है। मेरे पास काफी अनुभव है। मैं निश्चित रूप से कुछ वर्षों तक खेलूंगी।’

              फाइनल मुकाबले में अंक हासिल करने के बाद सेलिब्रेट करती पीवी सिंधु।

              फाइनल मुकाबले में अंक हासिल करने के बाद सेलिब्रेट करती पीवी सिंधु।

              जीत के बाद फैंस का अभिवादन स्वीकार करती पीवी सिंधु।

              जीत के बाद फैंस का अभिवादन स्वीकार करती पीवी सिंधु।

              पीवी सिंधु ने करीब 28 महीने बाद कोई टाइटल जीता है।

              पीवी सिंधु ने करीब 28 महीने बाद कोई टाइटल जीता है।

              निराशाजनक रहा था पेरिस ओलिंपिक पीवी सिंधु के लिए पेरिस ओलिंपिक निराशाजनक रहा था। वे राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गई थीं। उन्हें चीन की ही बिंग जोओ ने 21-19, 21-19 से हराया था।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular