Monday, December 23, 2024
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : धान का अवैध भंडारण के मामले में बिलासपुर जिले में...

              रायपुर : धान का अवैध भंडारण के मामले में बिलासपुर जिले में बड़ी कार्रवाई

              • आधा दर्जन बिचौलियों से 1112 बोरा धान जब्त
              • ’जब्त धान की कीमत 14 लाख रुपए’

              रायपुर: बिलासपुर जिले में धान के अवैध भण्डारण एवं खरीद-फरोख्त पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए बिचौलियों एवं धान का कारोबार करने वाले व्यापारियों के यहां आकस्मिक रूप से दबिश देकर जांच-पड़ताल की कार्रवाई की जा रही है।  कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बिचौलियों और दलालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाइ्र की है। अधिकारियों की टीम ने आधा दर्जन दुकानों पर दबिश देकर जांच की कार्रवाई की। इसमें 1112 कट्टा धान जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रूपए है। दुकानदार बिचौलियों द्वारा समर्थन मूल्य पर इस धान को  सोसाइटियों में खपाने की नीयत से अवैध रूप से भंडारित किया गया था।

              खाद्य अधिकारी ने बताया कि आज एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में चकरभाठा में जय श्री कृष्ण ट्रेडर्स के यहां 370 बोरी (148 क्विंटल) धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार खाद्य एवं मण्डी विभाग द्वारा सीपत निवासी फुटकर व्यापारी इंद्र वर्मा के दुकान माँ प्रॉविजन स्टोर्स से 73 बोरा, श्री शिवगोपाल साहू के प्रतिष्ठान से 69 बोरा, कुल 142 बोरा लगभग 56.80 क्विंटल धान मण्डी अधिनियम के अंतर्गत जब्त किया गया। चकरभाठा में सुरेश धान भंडार के यहां 150 बोरी (60 क्विंटल) धान को जब्त किया गया। तहसील कोटा में ग्राम गोबरिपाट में फर्म सत्यप्रकाश दुबे में 450 बोरा (180 क्विंटल) धान के संबंध में मौके पर किसी प्रकार का मंडी शुल्क रसीद और स्टॉक पंजी उपलब्ध नहीं कराने के फलस्वरूप धान की जब्ती की गई और मंडी अधिनियम के तहत 5 गुना चार्ज लगाए जाने हेतु पंचनामा तैयार किया गया। कलेक्टर ने कहा कि अवैध रूप से धान का कारोबार करने वाले व्यापारियों और बिचौलियों के विरूद्ध कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी यह जारी रहेगा।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular