कजाकिस्तान के अक्ताऊ में एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कजाक मीडिया के हवाले से बताया है कि प्लेन मे यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे। इनमें 12 लोगों को बचा लिया गया है। बाकि पैसेंजर्स को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।
विमान अजरबैजान से रूस के ग्रोज्नी जा रहा था। एजेंसियों के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था।
प्लेन ने क्रैश होने से पहले उसने एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी। प्लेन अजरबैजान एयरलाइन्स का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विमान के क्रैश होते है उसमें आग लग गई। वहीं बीबीसी के मुताबिक विमान में आग को बुझा दिया गया है।
(Bureau Chief, Korba)