Tuesday, September 16, 2025

इजराइली हमले में बाल-बाल बचे WHO चीफ, एयरस्ट्राइक में 2 की मौत

सना/तेल अवीव: यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए इजराइली हमले में WHO चीफ ट्रेड्रोस एडेहोनम बाल-बाल बचे। टेड्रोस थोड़ी देर बाद एयरपोर्ट से रवाना होने वाले थे, तभी इजराइल की तरफ से ये हमला हुआ। हमले में विमान का एक क्रू घायल हुआ है। इसके अलावा अन्य दो लोगों की मौत हो गई है।

ट्रेड्रोस ने X पर पोस्ट कर इस हमले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि जब हम प्लेन में सवार होने वाले थे, उसके 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर बमबारी हुई। हमले में रनवे को नुकसान पहुंचा है। ट्रेडोस और उनके साथियों को रनवे की मरम्मत होने तक इंतजार करना होगा।

उन्होंने हमले में मारे लोगों के प्रति दुख भी जताया। ट्रेडोस और उनकी टीम संयुक्त राष्ट्र की टीम के स्टाफ की रिहाई को लेकर बातचीत करने यमन पहुंची थी।

इजराइली हमले के बाद सना एयरपोर्ट का हाल।

इजराइली हमले के बाद सना एयरपोर्ट का हाल।

इजराइल ने 25 विमानों से एयरस्ट्राइक की इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए गुरुवार एयरस्ट्राइक की थी। IDF ने दावा किया कि उसने इस एयरस्ट्राइक में हूतियों के सैन्य ठिकानों को टारगेट किया है।

इसमें सना इंटरनेशल एयरपोर्ट, हेजयाज और रस कानेतीब के पावर स्टेशन और अल हुदैदा, सलीफ और रस कानेतीब बंदरगाह शामिल हैं। एयरस्ट्राइक के लिए 25 विमानों का इस्तेमाल किया था। इनमें फाइटर जेट के अलावा, रिफ्यूलिंग प्लेन और जासूसी विमान भी शामिल थे। इन हमलों में 6 लोगों की मौत हुई है।

दूसरी तरफ हूती विद्रोही भी लगातार इजराइल को निशाना बना रहे हैं। 16 दिसंबर से अब तक हूतियों ने इजराइल पर 5 बैलिस्टिक मिसाइलें और 5 ड्रोन हमले किए हैं। IDF के मुताबिक पिछले एक साल हूतियों ने इजराइल पर 200 से ज्यादा मिसाइलें और 170 ड्रोन दागे हैं।

एयरस्ट्राइक के लिए F16 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया।

एयरस्ट्राइक के लिए F16 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया।

UN चीफ ने इजराइली हमले की निंदा की संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने सना एयरपोर्ट पर इजराइली हमले की निंदा की है। उन्होंने इजराइल से अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने के लिए कहा। गुटेरस ने कहा कि आम नागरिकों और मददगारों को निशाना न बनाया जाए।

गुटेरस ने सना एयरपोर्ट, लाल सागर में मौजूद पोर्ट और बिजली घरों पर इजराइली हो रहे इजराइली हमलों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इजराइल और हूती विद्रोहियों से सैन्य कार्रवाई बंद करने और संयम बरतने के लिए कहा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : दो सिंचाई परियोजनाओ के लिए 8.64 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति

                                    285 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन...

                                    रायपुर : रामसर साईट के लिए छह वेटलैंड का चयन प्राथमिकता से करें – वनमंत्री कश्यप

                                    वेटलैंड संरक्षण को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयवनमंत्री...

                                    रायपुर : रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का 18 सितम्बर से शुभारंभ

                                    रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन राजिम तक विस्तारनई...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories