Monday, December 30, 2024
              Homeछत्तीसगढ़पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाया, लगातार तीसरी बेटी होने से...

              पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाया, लगातार तीसरी बेटी होने से नाराज था, CCTV में कैद हुई घटना

              परभणी: महाराष्ट्र के परभणी में 26 दिसंबर की रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। आग की लपटों में घिरी महिला सड़क पर दौड़ती दिखी तो कुछ लोगों ने पानी-चादर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन महिला को बचा नहीं सके। शनिवार को घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।

              कुंडलिक काले अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ परभणी के फ्लाई ओवर इलाके में रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंडलिक काले ​कुछ दिन पहले तीसरी बार पिता बना था। उसकी दो बेटियां पहले से थीं, इस बार भी बेटी होने के कारण वह पत्नी से नाराज था।

              कुंडलिक के खिलाफ उसकी पत्नी की बहन ने पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी कुंडलिक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक महिला की बहन का बयान दर्ज किया गया है।

              5 तस्वीरों में पूरी घटना…

              आग में घिरी महिला दौड़ती हुई एक दुकान की तरफ आती है।

              आग में घिरी महिला दौड़ती हुई एक दुकान की तरफ आती है।

              महिला को देखकर एक व्यक्ति चादर लेकर उसकी आग बुझाने आता है।

              महिला को देखकर एक व्यक्ति चादर लेकर उसकी आग बुझाने आता है।

              चादर से आग नहीं बुझती, महिला पर पानी डाला जाता है। फिर भी आग नहीं बुझती।

              चादर से आग नहीं बुझती, महिला पर पानी डाला जाता है। फिर भी आग नहीं बुझती।

              कई लोग अलग-अलग चीजों से आग बुझाने की कोशिश करते हैं।

              कई लोग अलग-अलग चीजों से आग बुझाने की कोशिश करते हैं।

              काफी मशक्कत के बाद पानी और कपड़ों से आग बुझ जाती है, लेकिन महिला की मौत हो जाती है।

              काफी मशक्कत के बाद पानी और कपड़ों से आग बुझ जाती है, लेकिन महिला की मौत हो जाती है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular