Wednesday, October 22, 2025

KORBA : विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025“ में कोरबा के आकाश का हुआ चयन

  • नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के समक्ष भारत को विकसित बनाने देंगे अपनी प्रस्तुति
  • कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आकाश को दी बधाई और शुभकामनाएं

कोरबा (BCC NEWS 4): विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025“ दिल्ली में भाग लेने के लिए कटघोरा, जिला कोरबा के आकाश कुमार अग्रवाल पिता संतोष कुमार अग्रवाल निवासी बाजार मोहल्ला कटघोरा का चयन हुआ है। सन 2047 के पूर्व भारत को विकसित बनाने की मुहिम के अंतर्गत  ’विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसमें छत्तीसगढ़ से 80 हजार युवाओं ने भाग लिया था, जिसमें से विभिन्न चरणों के पश्चात कुल 45  युवाओं को दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपना विजन प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। कोरबा जिले के आकाश अग्रवाल की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

कटघोरा निवासी आकाश अग्रवाल और उनके पिता श्री संतोष अग्रवाल ने आज कलेक्टर श्री वसंत से मुलाकात की कलेक्टर ने आकाश से विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025“ के संबंध में चर्चा करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की और नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के समक्ष कोरबा जिले के युवा द्वारा विजन प्रस्तुत करने के अवसर को सौभाग्यशाली बताया। प्रतियोगिता में चयनित आकाश ने कलेक्टर को बताया कि विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत क्विज में उत्तीर्ण होने के बाद प्रतिभागियों द्वारा विकसित भारत चैलेंज के 10 विषयों में से किसी एक विषय पर निबंध लिखा गया। निबंधों को मूल्यांकन के किए जाने के उपरांत प्रत्येक विषय में अधिकतम 25 प्रतिभागियों का चयन राज्य चैंपियनशिप के लिए किया गया। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में प्रतिभागियों द्वारा अपने संबंधित निबंध के विषय के आधार पर राजधानी रायपुर में पीपीटी का प्रदर्शन किया गया। पीपीटी के मूल्यांकन अनुसार कोरबा के आकाश अग्रवाल का राष्ट्रीय युवा उत्सव दिल्ली में भाग लेने हेतु चयनित किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में सुनी आम जनता की समस्याएं

                                    आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories