Tuesday, January 13, 2026

              KORBA : विभिन्न पदों में भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 06 जनवरी को

              कोरबा (BCC NEWS 24): जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में 06 जनवरी 2025 को विभिन्न पदों में भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्लेसमेंट कैंप में फायर सेफ्टी एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट दुर्ग, वेदांता स्कील स्कूल बालको कोरबा एवं आहूजा मोबाईल एण्ड एसोसिरिस कोरबा अंतर्गत रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। रिक्त पदों में फायर सेफ्टी एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट दुर्ग अंतर्गत फायरमेन 20 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा इन फायरमेंन, आयु 22 से 40 वर्ष, अनुभव 06 माह, न्यूनतम वेतनमान 13 हजार से 16 हजार 500, सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, आयु 19 से 35 वर्ष, न्यूनतम वेतनमान 12 हजार से 14 हजार, सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 50 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक, आयु 22 से 40 वर्ष, वेतनमान 14 हजार से 16 हजार, ड्राईवर(हैवी लायसेंस) के 10 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक, आयु 22 से 35 वर्ष, अनुभव 06 माह, न्यूनतम वेतनमान 15 हजार से 18 हजार, और होम केयर टेकर सर्विसेस के 100 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, न्यूनतम वेतनमान 10 हजार से 12 हजार। इस सभी पदों का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा।

              इसी तरह वेदांता स्कील स्कूल बालको कोरबा अंतर्गत इलेक्ट्रिशियन 60 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं/12 वीं, आयु 18 से 30 वर्ष, न्यूनतम वेतनमान 13 हजार से 14 हजार, वेल्डर के 60 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 8 वीं/10 वीं वेतनमान 14 हजार से 15 हजार, सिलाई मशीन आपरेटर के 60 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 8 वीं, वेतनमान 10 हजार से 12 हजार, होटल मैनेजमेंट के 60 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, न्यूनतम वेतनमान 10 हजार से 12 हजार, सोलर टेक्नीशिय के 60 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं/आईटीआई, वेतनमान 14 हजार से 15 हजार, मोबाईल रिपेरिंग के 60 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं/आईटीआई वेतनमान 13 हजार से 15 हजार। इनका कार्यक्षेत्र संपूण भारत देश होगा। आहूजा मोबाईल एण्ड एसोसिरिस कोरबा अंतर्गत सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह के 03 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं वेतनमान सात हजार और सेल्स मेंनेजर के दो पद हेतु शैक्षणिक योग्ता स्नातक, अनुभव 06 माह वेतनमान दस हजार प्रतिमाह होगा। कार्य स्थल कोरबा निर्धारित है। इच्छुक आवेदक 06 जनवरी को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर योग्यतानुसार रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


                              Hot this week

                              KORBA : सीईओ जिला पंचायत ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिको की समस्याएं

                              प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देशकोरबा...

                              रायपुर: बायो डायवर्सिटी पार्क खड़का में पर्यटन विकास की शुरुआत

                              रायपुर: खड़का को बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित करने के...

                              Related Articles

                              Popular Categories