Thursday, January 9, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़डोनाल्ड ट्रम्प का अल्टीमेटम, हमास से कहा- 20 जनवरी से पहले बंधकों...

                  डोनाल्ड ट्रम्प का अल्टीमेटम, हमास से कहा- 20 जनवरी से पहले बंधकों को नहीं छोड़ा तो मिडिल ईस्ट में तबाही मच जाएगी

                  वॉशिंगटन: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिलिस्तीनी उग्रवादी गुट हमास को 20 जनवरी से पहले बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी है। ट्रम्प ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर 20 जनवरी से पहले इजराइल से किडनैप किए गए बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा। सच कहूं तो किसी के लिए अच्छा नहीं होगा।

                  ट्रम्प पहले भी कई बार हमास से बंधकों को रिहा करने को कह चुके हैं। बता दें कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

                  कतर में बंधकों को रिहाई को लेकर इजराइल और हमास की लीडरशिप में बातचीत जारी है। इसे लेकर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा-

                  मैं किसी बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन अगर मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों की रिहाई को लेकर समझौता नहीं हुआ तो मिडिल ईस्ट में तबाही मच जाएगी। सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। मुझे कुछ और कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन यही होगा।

                  ट्रम्प ने हमास से कहा है कि उनके शपथ ग्रहण से पहले बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा।

                  ट्रम्प ने हमास से कहा है कि उनके शपथ ग्रहण से पहले बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा।

                  ट्रम्प बोले मुझे बंधकों के परिवारों से फोन आ रहे

                  ट्रम्प ने आगे कहा कि बंधकों को बहुत पहले ही रिहा कर दिया जाना चाहिए था। 7 अक्टूबर का हमला कभी होना ही नहीं चाहिए था। लोग इसे भूल जाते है, लेकिन ऐसा हुआ था और कई लोग मारे गए थे। मुझे इजराइल और अन्य जगहों से बंधकों के परिवारों से फोन आ रहे हैं।

                  लोग में मुझसे अपील कर रहे हैं कि मैं उनके अपनों को हमास की कैद से छुड़ा लूं। हमास ने कुछ अमेरिकन लोगों को भी कैद कर रखा है। लोग मेरे पास रोते हुए आते हैं और कहते हैं- क्या मैं उनके बच्चों के शव वापस ला सकता हूं? उन्होंने 19-20 साल की एक खूबसूरत लड़की कार में ऐसे फेंक दिया जैसे वो आलू की बोरी हो।

                  फुटेज 7 अक्टूबर को नोवा फेस्टिवल में हमास के हमले की है। हमास लड़ाकों के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई थी।

                  फुटेज 7 अक्टूबर को नोवा फेस्टिवल में हमास के हमले की है। हमास लड़ाकों के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई थी।

                  शपथ ग्रहण से पहले अच्छी खबर मिलने की उम्मीद

                  हाल में ट्रम्प के स्पेशल एनवॉय स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ मिडिल ईस्ट से लौटे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि बंधकों की रिहाई में देरी किस वजह से हुई। नेगेटिव होने का कोई मतलब नहीं है। मैं बहुत कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि मुझे लगता है कि कतर में अच्छा काम हो रहा है।

                  उन्होंने आगे कहा कि मैं कल वापस दोहा जाने के लिए रवाना हो रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि हमने इस मामले में काफी अच्छा डेवलपमेंट किया है। मुझे उम्मीद है कि ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले हमारे पास कुछ अच्छी खबर होगी, जिसका ट्रम्प ऐलान करेंगे।

                  ट्रम्प के स्पेशल एनवॉय स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ कहना है कि 20 जनवरी से पहले अच्छी खबर मिल सकती है।

                  ट्रम्प के स्पेशल एनवॉय स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ कहना है कि 20 जनवरी से पहले अच्छी खबर मिल सकती है।

                  हमास 34 बंधकों की रिहाई को तैयार

                  हमास और इजराइल में बीते शुक्रवार से बंधकों की रिहाई को लेकर कतर में बात जाती है। रविवार को हमास ने एक्सचेंज डील के फर्स्ट फेस में 34 बंधकों को रिहा करने की बात कही है। इसमें सभी महिलाओं, बच्चों, बुजुर्ग और बीमार कैदी शामिल हैं। चाहे वे जिंदा हों या मर चुके हों।

                  7 अक्टूबर 2023 को हमास ने गाजा बॉर्डर से लगे कई इजराइली इलाकों में हमला कर 254 लोगों को बंधक बना लिया था। अब तक 150 से ज्यादा बंधकों की रिहाई हो चुकी है, जबकि लगभग 100 लोग अभी भी हमास की कैद में हैं। इजराइली सेना 34 लोगों के मारे जाने की पुष्टी कर चुकी है।

                  हमास ने हाल ही में 19 साल की इजराइली महिला सैनिक लिरी एलबाग का वीडियो जारी किया था। लिरी को 7 अक्टूबर 2023 को किडनैप किया गया था।

                  हमास ने हाल ही में 19 साल की इजराइली महिला सैनिक लिरी एलबाग का वीडियो जारी किया था। लिरी को 7 अक्टूबर 2023 को किडनैप किया गया था।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular