रायपुर: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनने में मददगार साबित हो रही है। बिलासपुर जिले में इस वर्ष अब तक 11,036 हितग्राहियों को योजना के तहत ऋण प्रदान किया गया है। इससे उनके व्यवसायों को न केवल नई पहचान मिली, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई है। बिलासपुर निवासी श्री लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वे पान ठेला चलाते हैं। उन्होंने पहले 10,000 रुपये का ऋण लेकर व्यवसाय में लगाया। समय पर ऋण चुकाने के बाद उन्हें 20,000 रुपये और फिर 50,000 रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। इस राशि से उन्होंने अपने व्यवसाय का विस्तार किया और अपनी आय को बढ़ाने में कामयाब हुए है। श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनके जैसे छोटे व्यवसायियों के लिए बड़ी मददगार साबित हो रही है।
इसी तरह, मसानगंज निवासी श्री असद अखतर खान, जो फास्ट फूड का ठेला चलाते हैं, ने बताया कि योजना से मिली ऋण राशि ने उनके व्यवसाय को नई ऊंचाई दी। उन्होंने कहा कि इस योजना ने उनकी आय बढ़ाने और व्यवसाय को मजबूत करने में मदद की है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। यह योजना फुटकर व्यवसायियों, रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर व्यवसाय करने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है। योजना के तहत प्रथम चरण में 10,000 रुपये का ऋण प्रदान किया जाता है। द्वितीय चरण में समय पर पहला ऋण चुकाने पर 20,000 रुपये का ऋण दिया जाता है। तृतीय चरण में दूसरा ऋण चुकाने पर 50,000 रुपये का ऋण प्रदाय किया जाता है।
योजना का उद्देश्य कमजोर आय वर्ग के लोगों को व्यवसाय में मदद करना और उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है। बिलासपुर जिले में इस योजना के तहत अब तक प्रथम ऋण के लिए 8,123 लक्ष्य में से 7,944 आवेदन स्वीकृत हुए और 7,591 हितग्राहियों को ऋण दिया गया। द्वितीय ऋण के तहत 3,673 लक्ष्य में से 2,398 आवेदन स्वीकृत हुए और 2,207 हितग्राहियों को राशि प्रदान की गई। तृतीय ऋण के लिए 330 लक्ष्य के विरुद्ध 975 आवेदन आए, जिनमें से 694 स्वीकृत हुए और 559 हितग्राहियों को ऋण मिला। इस योजना का क्रियान्वयन नगर निगम की शहरी आजीविका मिशन द्वारा किया जाता है।
(Bureau Chief, Korba)