स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI ने शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही है, शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिला है। शमी चोट की वजह से नवंबर, 2023 से टीम से बाहर थे।
BCCI ने वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 मेंबर्स स्क्वॉड की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर मौजूद रहे।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होना है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।
पाकिस्तान से मुकाबला 23 फरवरी को
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।
भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे। वहीं, 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।
पिछली बार 2013 में चैंपियन बना था भारत
भारतीय टीम ने 12 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। टीम पिछली बार 2013 में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर चैंपियन बनी थी।
(Bureau Chief, Korba)