Tuesday, March 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: सरपंचों और जनपद सदस्यों ने की कोरबा जनपद CEO की मुख्यमंत्री...

कोरबा: सरपंचों और जनपद सदस्यों ने की कोरबा जनपद CEO की मुख्यमंत्री से शिकायत… अभद्र व्यवहार एवं जबरन दबाव डालकर विकास कार्य को बाधित करने का आरोप

कोरबा(BCC NEWS 24) । जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोपाल प्रसाद मिश्रा पर जनपद क्षेत्र के डेढ़ दर्जन सरपंचों एवं जनपद सदस्यों ने प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि पदस्थापना के बाद से सरपंचों को अकारण ही परेशान करने में लगे हैं। अपने चहेते ठेकेदारों को पंचायत क्षेत्र का निर्माण कार्य दिलवाने के लिए सरपंचों पर दबाव डालकर बाध्य कर रहे हैं। मनमाने ढंग से कमीशनखोरी भी किया जा रहा है। विरोध करने पर अभद्र व्यवहार भी करते हैं।

चहेते ठेकेदार आधा-अधूरा निर्माण छोड़कर भाग जाते हैं और पूरी राशि का गबन कर देते हैं जिसका भुगतान सरपंचों के ऊपर आता है। ब्लॉक कांग्रेस कमेेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्षअजीत दास महंत, उपाध्यक्ष सहित चाकामार, गोढ़ी, दोंदरो, बेला, सोनपुरी, बुंदेली, चुइया, करमंदी, माखुरपानी, पंडरीपानी के सरपंचों सहित जनपद उपाध्यक्ष कौशिल्या वैष्णव, जनपद सभापति संचार एवं संकर्म समिति सावित्री, जनपद पंचायत क्षेत्र क्र.1 अजगरबहार, क्षेत्र क्र. 20 गोड़मा, क्षेत्र क्र. 11, क्षेत्र क्र. 5, क्षेत्र क्र. 23 पताढ़ी के जनपद सदस्यों ने अपने सील व हस्ताक्षर से जारी शिकायत पत्र, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को रायपुर जाकर सौंपते हुए सीईओ के विरुद्ध विगत महीने करुमौहा सरपंच चंद्रशेखर मंझवार के द्वारा उसके साथ जनपद कार्यालय में की गई गाली-गलौज व जातिगत अपमान की शिकायत पर जांच उपरांत अपराध दर्ज नहीं करने और मामला लंबित रखने पर कार्रवाई की भी मांग की है। दूसरी ओर इस इस तरह की शिकायत को जनपद सीईओ ने निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि शिकायत की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular