Tuesday, January 13, 2026

              जसप्रीत बुमराह क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित, अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

              स्पोर्ट्स डेस्क: जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जीत लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक को अवॉर्ड की रेस में पीछे छोड़ा। ये सम्मान पाने वाले बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। मंगलवार शाम ICC ने अवॉर्ड की घोषणा की। बुमराह ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता था।

              5 साल बाद किसी भारतीय को ‘सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड’ मिला। 2018 में आखिरी बार विराट कोहली ने इसे जीता था। विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया केर ने जीता। उन्होंने पिछले साल टीम की विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

              टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे

              जसप्रीत बुमराह ने 2024 में 2 ही फॉर्मेट खेले, लेकिन दोनों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के 8 मुकाबलों में उन्होंने 15 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। उन्होंने महज 4.17 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे, जिसकी मदद से टीम ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

              टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता

              बुमराह ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने पिछले साल 13 टेस्ट में 71 विकेट लिए थे। इसी साल जनवरी में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने ICC की टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में 900 रेटिंग पॉइंट्स भी हासिल किए थे। वे टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज हैं।

              ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 टेस्ट में बुमराह ने 32 विकेट अपने नाम किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था। इतना ही नहीं, उन्होंने पर्थ टेस्ट में कप्तानी करते हुए टीम को दौरे पर इकलौती जीत भी दिलाई थी।

              अवॉर्ड जीतने वाले चौथे तेज गेंदबाज

              ICC के क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है। बुमराह इस अवॉर्ड को जीतने वाले चौथे ही तेज गेंदबाज बने। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और पैट कमिंस ही बतौर पेस बॉलर इस अवॉर्ड को जीत पाए थे।

              द्रविड़ को मिला था पहला अवॉर्ड

              बुमराह गारफील्ड सॉबर्स अवॉर्ड को जीतने वाले 5वें ही भारतीय बने। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली भी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन चुके हैं। ICC ने अवॉर्ड देने की शुरुआत 2004 में की थी। तब भारत के ही राहुल द्रविड़ को अवॉर्ड मिला था।

              द्रविड़ के बाद 2010 में सचिन तेंदुलकर, 2016 में रविचंद्रन अश्विन ने अवॉर्ड जीता। जबकि विराट कोहली ने 2017 और 2018 में इस अवॉर्ड को अपने नाम किया। विराट को 2019 में क्रिकेटर ऑफ द डिकेड (दशक) का अवॉर्ड भी मिला था।


                              Hot this week

                              KORBA : मातृ एवं शिशु स्वास्थ्यः स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ – कलेक्टर दुदावत

                              भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कहीं भी कोई...

                              Related Articles

                              Popular Categories