Tuesday, January 13, 2026

              KORBA : भाजपा के महापौर प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

              कोरबा (BCC NEWS 24): नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत, प्रदेश मंत्री श्री विकास महतो, जिलाध्यक्ष श्री मनोज शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा टीपी नगर में भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत के चुनाव कार्यालय का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया। मंत्री श्री देवांगन ने सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को वार्ड, बूथ के हर घऱ जाकर सिर्फ एक साल में भाजपा सरकार की योजनाओं और कांग्रेस की 10 साल में विफलता को लेकर जाँए, हमको हर बूथ जितना हैं हर वार्ड जितना है। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की बहुत हर्ष का विषय है की विधानसभा चुनाव में जो कार्यालय ऐतिहासिक जीत का साक्षी बना उसी जगह पर आज महापौर प्रत्याशी का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है। निश्चित तौर पर इस चुनाव में भी प्रचंड मतों से भाजपा को जीत मिलेगी।

              इसी तरह भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत  ने कहा कि  मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं की एक सामान्य से कार्यकर्ता को पार्टी ने महापौर का प्रत्याशी बनाया है, और टिकट की घोषणा के बाद सिर्फ तीन दिनों में आपका आशीर्वाद और अपार समर्थन आप सभी से मुझे मिल रहा है।

              इस अवसर पर प्रमुख तौर पर राजेंद्र अग्रवाल, नवीन पटेल, प्रफुल्ल तिवारी, नरेंद्र देवांगन, संतोष देवांगन, जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, पंकज सोनी, सरजू अजय, दीपा राठौर, योगेश जैन, उमा भारती सराफ, मीना शर्मा, रुक्मणि नायर समेत अधिक संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


                              Hot this week

                              रायपुर : अवैध उत्खनन में संलिप्त 2 ट्रैक्टर जप्त

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के प्रबंध संचालक...

                              Related Articles

                              Popular Categories