Tuesday, November 4, 2025

              KORBA : सालाना 12 लाख पर कोई टैक्स नहीं लेकिन 1 लाख इनकम वालों को क्या मिला

              • नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूछा सवाल

              कोरबा (BCC NEWS 24): केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण सिंह द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत का कहना है कि बजट में भविष्य के लिये कोई रोड मैप नहीं है। महंगाई व बेरोजगारी से लोग परेशान हैं लेकिन बजट में इसके लिए कोई स्थान नहीं है। बजट में आम लोगों से जुड़े मुद्दे कहीं नजर ही नहीं आए, मनरेगा का कोई जिक्र ही नहीं हुआ। आम आदमी की इनकम बेहतर करने के लिए की गई घोषणाएं नाकाफी है। डॉ. महंत ने कहा कि बजट भाषण में स्वास्थ्य से जुड़ी कोई बड़ी घोषणाएं नहीं की, जिसकी लोगों को सबसे ज्यादा उम्मीद थी। पिछले बजट की तरह इस बजट में भी चन्द दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाने की कोशिश की गई है लेकिन कितनी छूट होगी, यह स्पष्ट नहीं किया गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि सालाना 12 लाख आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। मगर सालाना 1 लाख इनकम वालों को क्या मिला? केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण सिंह को देश की जनता को बताना चाहिए।


                              Hot this week

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              रायपुर : सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने बच्चों से की मुलाकात, दी प्रेरणा – बढ़ाया उत्साह

                              दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों से किया संवादरायपुर:...

                              रायपुर : बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का हो रहा है तेजी से विकास : छ.ग. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल

                              राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का लिया आनंदरायपुर:...

                              रायपुर : चन्दन की खेती से समृद्धि की ओर बीजापुर का युवा किसान गुलशन

                              मनरेगा बनी आत्मनिर्भरता का संबलरायपुर: लाल चन्दन की मूल्यवान...

                              Related Articles

                              Popular Categories