Friday, August 29, 2025

मुंबई: धर्म परिवर्तन पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा, कहा- मुझ पर इस्लाम अपनाने के लिए कभी दबाव नहीं डाला गया, हम एक-दूसरे के कल्चर की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं

मुंबई: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि शादी के बाद जहीर इकबाल या उनके परिवार वालों ने इस्लाम अपनाने के लिए दबाव नहीं डाला था। सोनाक्षी ने कहा- जहीर और मैं वास्तव में धर्म पर ध्यान नहीं देते। हम दो लोग हैं जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

बस एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। उन्होंने मुझ पर अपना धर्म नहीं थोपा और मैंने उन पर अपना धर्म नहीं थोपा। इस बारे में तो कोई चर्चा ही नहीं हुई। यह बातें सोनाक्षी ने Hauterrfly के इंटरव्यू में कहीं।

सोनाक्षी बोलीं- हम एक-दूसरे के कल्चर की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं

सोनाक्षी ने बताया कि वे और जहीरे एक-दूसरे के कल्चर की बहुत इज्जत करते हैं। सोनाक्षी ने कहा- हम एक-दूसरे के कल्चर को समझते हैं। जहरी अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करते हैं, मैं अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करती हूं। वह मेरे घर दिवाली पूजा में आते हैं, मैं उनके घर नियाज में जाती हूं। बस यही सब मायने रखता है।

सोनाक्षी से धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं कहा गया था

सोनाक्षी ने कहा- इस सिचुएशन में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करना सबसे अच्छा था। जहां एक हिंदू महिला को धर्म बदलने की जरूरत नहीं थी। यह बहुत आसान है। मुझसे कभी भी धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं पूछा गया। हम एक-दूसरे से बात प्यार करते थे।

23 जून को हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी न करते हुए रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।

शादी के समय इस बात की चर्चा थी कि क्या शादी के बाद सोनाक्षी इस्लाम धर्म अपना लेंगी। लोगों के इस सवाल पर जहीर के पिता इकबाल रत्नासी ने भी जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि शादी के बाद सोनाक्षी इस्लाम धर्म नहीं अपनाएंगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कैदियों ने ‘पुष्प की अभिलाषा’ का किया सामूहिक पाठ

                                    उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव कविता पाठ समारोह में...

                                    रायपुर : अंबिकापुर में दो दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू

                                    432 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सादौड़, कूद और गोला फेंक...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories