Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : दिग्विजय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर...

रायपुर : दिग्विजय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

रायपुर: शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने घोषणा की कि महाविद्यालय के बालक-बालिका छात्रावास के लिए बजट में स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही, 11 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जहां यूपीएससी, पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को 24 घंटे अध्ययन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय महाविद्यालय ने शिक्षा और खेल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस दौरान सांसद संतोष पांडेय, महापौर मधुसूदन यादव, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह में महाविद्यालय की प्रगति और नई शिक्षा नीति के प्रभाव पर भी चर्चा हुई।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular