रायपुर/करतला (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से जनपद पंचायत करतला के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मनोज झा ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को निर्विरोध निर्वाचन की बधाई दी और जनपद क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। मनोज झा ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस भेंट के बाद क्षेत्रवासियों में उत्साह है और उम्मीद है कि जल्द ही जनपद में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी।

(Bureau Chief, Korba)