Sunday, January 11, 2026

              अहमदाबाद: ठाकरधाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 75 हजार बेटियों ने पारंपरिक परिधान में सामूहिक हूडो रास डांस कर गिनीज बुक में बनाई जगह 

              अहमदाबाद: जिले के धोलेरा में ठाकरधाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान गुरुवार को भरवाड समाज की 75 हजार बेटियों ने पारंपरिक परिधान में सामूहिक हूडो रास डांस किया। एक ही जगह और एक ही समाज की बहनों के सामूहिक रास करने के चलते इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

              वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया जीनियस फाउंडेशन के सीईओ पावन सोलंकी ने कार्यक्रम में महंत रामबापू को प्रमाण पत्र सौंपा। अहमदाबाद के करीब धोलेरा तहसील के बावणीयाणी में विराजित संत श्री नगालखा बापा का ठाकरधाम भरवाड समाज का आस्था स्थल है।

              75 हजार बेटियों ने पारंपरिक परिधान में सामूहिक हूडो रास डांस किया।

              75 हजार बेटियों ने पारंपरिक परिधान में सामूहिक हूडो रास डांस किया।

              ठाकरधाम में एक साथ चार रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं

              पहला- सामूहिक हूडो रास दूसरा-111 फीट की अगरबत्ती प्रज्वलन तीसरा-10 हजार व्यक्तियों की सामूहिक रास चौथा- 22 फीट की बांसुरी।

              धोलेरा तहसील के बावणीयाणी में विराजित संत श्री नगालखा बापा का ठाकरधाम भरवाड समाज का आस्था स्थल है।

              धोलेरा तहसील के बावणीयाणी में विराजित संत श्री नगालखा बापा का ठाकरधाम भरवाड समाज का आस्था स्थल है।

              पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए

              कार्यक्रम में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल उपस्थित रहे। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होकर भरवाड़ कम्युनिटी को संबोधित किया। पीएम ने भारवाड़ समुदाय से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्राकृतिक खेती अपनाने और पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने मुख्य रूप से पशुपालन करने वाले समुदाय से भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने का आग्रह किया।

              वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया जीनियस फाउंडेशन के सीईओ पावन सोलंकी ने कार्यक्रम में महंत रामबापू को प्रमाण पत्र सौंपा।

              वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया जीनियस फाउंडेशन के सीईओ पावन सोलंकी ने कार्यक्रम में महंत रामबापू को प्रमाण पत्र सौंपा।

              बेटियों को कंप्यूटर चलाना सिखाएं: पीएम

              पीएम ने आगे कहा- हमें अगले 25 वर्षों में विकसित भारत का निर्माण करना है और इसके लिए मुझे आपके समुदाय का समर्थन चाहिए। हमारा पहला कदम हमारे गांवों को विकसित बनाना है। मैं आपसे प्राकृतिक खेती अपनाने और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पेड़ लगाने का आग्रह करता हूं। साथ ही पीएम ने समुदाय से अपील की कि वे परिस्थितियों के अनुसार बदलाव लाएं और अपनी बेटियों को कंप्यूटर चलाना सिखाएं।


                              Hot this week

                              रायुपर : प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना-ज्ञानु भगत

                              रायुपर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य ग्रामीण बेघर...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से अनिल का घर हुआ रोशन

                              प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से बिजली बिल से राहतसब्सिडी...

                              Related Articles

                              Popular Categories