Tuesday, October 21, 2025

बिलासपुर : कोयला खनिक देश का सच्चा ऊर्जा सिपाही है : केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी

  • विश्व की दूसरी सबसे बड़ी, एसईसीएल की गेवरा खदान पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी
  • खनिकों को किया सम्मानित, साथ में किया भोजन, ली सेल्फी

बिलासपुर (BCC NEWS 24): केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की गेवरा खदान का दौरा किया। यह खदान विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान है। मंत्री जी का स्वागत सीआईएसएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। गेवरा माइन व्यूपॉइंट पर एसईसीएल टीम ने मंत्री महोदय को खनन गतिविधियों की विस्तृत प्रस्तुति दी। श्री रेड्डी ने कोयला कर्मियों एवं महिला कर्मियों सहित विभिन्न कर्मियों को सम्मानित किया और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके 24×7 योगदान की सराहना की।

मंत्री जी ने स्वयं खदान में उतरकर 42 क्यूबिक मीटर शैवेल एवं 240 टन डंपर जैसी विश्व की अत्याधुनिक खनन मशीनों का संचालन देखा। उन्होंने ब्लास्ट-फ्री सरफेस माइनर तकनीक द्वारा कोयला उत्खनन और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन के लिए विकसित साइलो (फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी) का भी निरीक्षण किया। मंत्री जी ने खनन मशीन ऑपरेटरों से सीधे संवाद कर उन्होंने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। अपने दौरे की एक महत्वपूर्ण कड़ी में मंत्री श्री रेड्डी ने कोयला कर्मियों के साथ कैंटीन में बैठकर भोजन किया, एवं उनके साथ सेल्फी ली। केन्द्रीय कोयला मंत्री जी से मिलकर एसईसीएल कर्मियों में गज़ब का उत्साह दिखा.

इसके पश्चात् मंत्री महोदय ने जापानी मियावाकी तकनीक से विकसित वृक्षारोपण स्थल का भी दौरा किया और कर्मचारियों के लिए निर्मित ‘कल्याण मंडप’ का उद्घाटन किया एवम पौधरोपण भी किया. उन्होंने कहा कि भारत की 70% से अधिक बिजली कोयले से उत्पन्न होती है, और हमारा कोयला खनिक देश का सच्चा ऊर्जा प्रहरी है। उन्होंने खनन में सतत विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खदानों के समापन (माईन क्लोज़र) की योजनाओं को तेज़ी से लागू करने पर भी बल दिया

गेवरा की भूमिका को अहम बताते हुए मंत्री जी ने कहा, ” गेवरा एसईसीएल नहीं बल्कि पूरा देश का गौरव है. उन्होंने कहा कि हम भोजन का थोड़ा इंतज़ार कर सकते हैं, लेकिन कुछ समय के लिए बिजली चली जाए तो हम परेशान हो जाते हैं. हमारे घर कोयला खनिकों के परिश्रम से ही रोशन हो पाते हैं।” इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री पी.एम. प्रसाद, कोयला मंत्रालय संयुक्त सचिव श्री बीपी पति, एसईसीएल  के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दीपपर्व की शुभकामनाएं देने बगिया में लगा रहा तांता

                                    मुख्यमंत्री ने सभी के सुख-समृद्धि की कामना की रायपुर: मुख्यमंत्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories