Tuesday, January 13, 2026

              रायपुर : सुशासन तिहार में बना अनिता का श्रम कार्ड, वर्षों की प्रतीक्षा हुई पूरी

              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की जनहितैषी सोच और सुशासन की प्रतिबद्धता से जुड़ी पहल सुशासन तिहार ज़रूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभर रही है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा विकासखंड के ग्राम सेवरा की रहने वाली अनिता की कहानी इसका जीवंत उदाहरण है। विगत वर्षों से श्रम कार्ड बनवाने का प्रयास कर रही अनिता को श्रम विभाग में पंजीयन न होने के कारण विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। लेकिन सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित शिविर में उन्हें न सिर्फ आवेदन का मौका मिला, बल्कि अधिकारियों की तत्परता से उनका श्रम कार्ड तत्काल बनकर तैयार हो गया।

              श्रम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब अनिता व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र से एक वर्ष का प्रशिक्षण लेकर सिलाई मशीन की पात्रता भी प्राप्त कर सकेगी, जिससे उनकी आजीविका सशक्त हो सकेगी। अनिता ने अपने आवेदन के त्वरित निराकरण पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और श्रम विभाग का आभार जताते हुए कहा कि अब मुझे भी आगे बढ़ने का अवसर मिला है। वर्षों की प्रतीक्षा आज पूरी हुई। जनकल्याण को समर्पित मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा शुरू किया गया सुशासन तिहार न सिर्फ योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचा रहा है, बल्कि आमजन में विश्वास और संतोष की भावना भी जगा रहा है।


                              Hot this week

                              KORBA : सीईओ जिला पंचायत ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिको की समस्याएं

                              प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देशकोरबा...

                              रायपुर: बायो डायवर्सिटी पार्क खड़का में पर्यटन विकास की शुरुआत

                              रायपुर: खड़का को बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित करने के...

                              KORBA : कलेक्टर दुदावत ने आदिम जाति कल्याण विभाग की ली समीक्षा बैठक

                              शैक्षणिक गुणवत्ता और अधोसंरचना पर दिया विशेष जोरकोरबा (BCC...

                              Related Articles

                              Popular Categories