Wednesday, December 3, 2025

              कोरबा: जंगली सूअर ने 3 ग्रामीणों पर किया हमला, तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे सभी, युवती के सिर पर आई गंभीर चोटें

              कोरबा: जिले के ग्राम गुरसिया बीट के नेटीभैसा जंगल में मादा जंगली सूअर ने 3 ग्रामीणों पर हमला कर दिया। ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गए थे। घायलों में सुहानी (18), पवारो बाई (42) और गंभीर साय (80) शामिल हैं। हमले में सुहानी को गंभीर चोट आई है।

              जानकारी के मुताबिक 10-12 ग्रामीण जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे। अचानक एक मादा जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान भगदड़ मच गई। अन्य ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए घायलों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। 112 की मदद से घायलों को पोड़ी-उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

              ग्रामीणों के शोर मचाने और भगाने के प्रयास के बाद जंगली सूअर जंगल की ओर भाग गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस क्षेत्र में जंगली सूअर अक्सर देखे जाते हैं, लेकिन इस तरह का हमला पहली बार हुआ है।

              वन विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। विभाग ने ग्रामीणों से तेंदूपत्ता तोड़ते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। अस्पताल में चिकित्सकों की टीम घायलों का उपचार कर रही है।


                              Hot this week

                              KORBA : राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा 07 दिसंबर को

                              कोरबा (BCC NEWS 24): उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से रोशन हुए नियद नेल्ला नार के ग्राम

                              ग्रामीण जनजीवन में आया सकारात्मक बदलावरायपुर: अक्षय ऊर्जा विकास...

                              रायपुर : राज्य वीरता पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित, 20 दिसंबर अंतिम तिथि

                              रायपुर: संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश...

                              Related Articles

                              Popular Categories