Tuesday, July 1, 2025

पाकिस्तान का शेयर बाजार आज 9.5% चढ़ा; 10,119 अंक ऊपर 117,293 पर बंद, भारत के साथ सीजफायर और IMF से मिला कर्ज तेजी का कारण

मुंबई: भारत के साथ सीजफायर की घोषणा के बाद सोमवार, 12 मई को पाकिस्तान के शेयर बाजार का KSE-100 इंडेक्स 10,112 अंक (9.44%) चढ़कर 117,287 पर बंद हुआ।

ट्रेडिंग सेशन के दौरान अपर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग एक घंटे रोकनी पड़ी। हालांकि, बाद में फिर कारोबार शुरू हुआ।

इससे पहले पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद 7 और 8 मई के दो दिन में इसमें 10,000 अंक (करीब 11%) से ज्यादा की गिरावट आई थी।

पाकिस्तानी बाजार में तेजी के 2 कारण:

1. IMF से मिली ₹20,000 करोड़ की सहायता तेजी का कारण

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के बोर्ड ने 9 मई को क्लाइमेट रेजिलिएंस लोन प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान को 1.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹12 हजार करोड़) का नया लोन दे दिया।

साथ ही, एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) के तहत मिल रहे 7 बिलियन डॉलर (करीब ₹60 हजार करोड़) की मदद की पहली समीक्षा को भी मंजूरी दे दी। इससे पाकिस्तान को अगली किस्त के 1 बिलियन डॉलर (करीब ₹8,542 करोड़) मिलेंगे।

इस रिव्यू अप्रूवल से 7 बिलियन डॉलर के सहायता प्रोग्राम के तहत कुल 2 बिलियन डॉलर का डिस्बर्समेंट हो गया है। रेजिलिएंस लोन से पाकिस्तान को तत्काल कोई राशि नहीं मिलेगी।

2. 10 मई को भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा हुई थी

शनिवार 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की गई थी। सहमति बनी थी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।

पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयरस्ट्राइक की थी

भारत ने 7 मई को रात करीब 1 बजे पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान पर की गई इस स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।

ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को धर्म पूछने के बाद आतंकियों ने हत्या कर दी थी। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है। पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया था।

भारतीय बाजार में भी साल की सबसे बड़ी तेजी

सीजफायर की घोषणा के बाद आज 12 मई को सेंसेक्स करीब 2300 अंक (2.90%) चढ़कर 81,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की ये साल की सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले सेंसेक्स 15 अप्रैल को 1,577 पॉइंट या 2.10% चढ़ा था।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक सहित 17 शेयर्स 4.5% तक ऊपर हैं, जबकि अकेला सनफार्मा 5.5% गिरा है।

निफ्टी में भी करीब 700 अंक (2.86%) की तेजी है। ये 24,700 के स्तर पर है। वहीं NSE के निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4.71%, मेटल में 3.40%, सरकारी बैंक में 2.88%, प्राइवेट बैंक में 2.84%, IT में 2.39% और ऑटो में 2.33% की तेजी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : धरती आबा शिविरों में जनजाति समुदाय के लोगों के चेहरे में आई रौनक

                              प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव...

                              रायपुर : अब बिजली बिल नहीं बचत और आत्मनिर्भरता की पहचान बना सौर पैनल

                              शिक्षक नगर के प्रशांत ने लिया पीएम सूर्यघर योजना...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img