Friday, August 1, 2025

कोरबा: आकाशीय बिजली गिरने से 15 साल के किशोर की मौत, तीन दोस्तों के साथ आटा चक्की से लौट रहा था, तभी हुआ हादसा; 15 बकरी भी चपेट में आई

कोरबा: जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 15 साल के किशोर की मौत हो गई। शहर से सटे गोढ़ी गांव में मयंक कर्ष अपने तीन दोस्तों के साथ आटा चक्की से लौट रहा था। इसी दौरान मौसम खराब हो गया और बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उसके साथ मौजूद तीन दोस्त सुरक्षित बच गए।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मयंक की मां को घटना की जानकारी नहीं थी। वह बेटे के लौटने का इंतजार कर रही थी। उसे लग रहा था कि वह लौटने के बाद रोटी खाएगा। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। वहीं, छुईडोडा सोल्वा में भी आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों का मौत हो गई।

2 भाइयों में सबसे बड़ा था मयंक

मयंक कक्षा 7वीं का मेधावी छात्र था। वह अभी 8वीं कक्षा में प्रवेश लिया था। उसके पिता किसान हैं और वह दो भाइयों में बड़ा था। घटना के समय मयंक गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित दुकान से रोटी के लिए चावल पिसवाकर लौट रहा था।

इसी दिन छुईडोडा सोलवा गांव में भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। एक पेड़ के नीचे खड़ी 15 बकरियां भी बिजली की चपेट में आकर मर गईं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर के अनुसार, जिला मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

पेड़ के नीचे खड़ी थी बकरियां, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।

पेड़ के नीचे खड़ी थी बकरियां, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।

बिजली की चपेट में आए बकरी

जिले में सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मंगलवार दोपहर मौसम खराब होने के दौरान छुईडोडा सोल्वा में 15 बकरी बिजली की चपेट में आ गए। इससे 3 किसानों को नुकसान पहुंचा है। मामला श्यांग थाना क्षेत्र का है।

प्रभावित किसानों ने बताया कि पिछले दो दिनों से जिले में मौसम बदला हुआ है। सुबह से काली घटा, धूप, छांव और कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह से हल्की बारिश हो रही थी। किसान रोज की तरह बकरियों को गांव से लगे मैदान में चराने ले गए थे।

बकरियां करीब एक घंटे तक मैदान में चर रही थीं। इस दौरान हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी। सभी बकरियां एक पेड़ के नीचे एकत्रित हो गईं। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सभी बकरियों की मौत हो गई। किसान उस समय पास के एक दूसरे पेड़ के नीचे थे।

प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

इससे किसान रामलाल, दुलार और अमर सिंह को आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है। राजस्व परिपत्र के तहत प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी दी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : 145 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

                              690 किलो लाहन किया गया नष्टआबकारी विभाग की सतर्क...

                              रायपुर : अब पक्के मकान में सुकून से बीत रहा है जगदीश का जीवन

                              प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली जीवन की तस्वीररायपुर: छत्तीसगढ़...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 618.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 618.3...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img