Friday, August 1, 2025

कोरबा: SECL गेवरा खदान में मिट्टी धंसने से 2 लोगों की मौत, 20-25 फीट गहराई में उतरे थे 3 युवक, कोयला चोरी करते समय हुआ हादसा; 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृतकों की डेडबॉडी रिकवर

कोरबा: जिले में SECL गेवरा कोयला खदान में मिट्टी धंसने से 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 3 युवक कोयला चोरी करने खदान में घुसे थे। वे सब्बल से खुदाई कर कोयला निकाल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक खदान में विशाल यादव (18) और धन सिंह कंवर (24) की जान गई है। वहीं साहिल धनवार (19) गंभीर रूप से घायल है। घायल साहिल धनवार किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृतकों की डेडबॉडी रिकवर की गई है।

कोरबा में 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृतकों की डेडबॉडी रिकवर की गई है।

कोरबा में 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृतकों की डेडबॉडी रिकवर की गई है।

खदान से मलबा हटाने के 7 घंटे बाद निकाली गई डेडबॉडी।

खदान से मलबा हटाने के 7 घंटे बाद निकाली गई डेडबॉडी।

जानिए कैसे हुआ हादसा ?

दरअसल, 3 दोस्त सुबह-सुबह खदान में कोयला चोरी करने के लिए गए थे। तीनों युवक अपने साथ सब्बल और कोयला निकालने के लिए अन्य चीजें रखे थे। वह जैसे ही कोयला निकालने के लिए खुदाई कर रहे थे। 20-25 फीट गहरी खदान में मिट्टी धसकने लगी, जिसमें 3 लोग दब गए।

इस दौरान 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक का रेस्क्यू किया गया। घायल युवक साहिल को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।

घटना स्थल पर विधायक प्रेमचंद पटेल मौजूद रहे। वह SECL पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

घटना स्थल पर विधायक प्रेमचंद पटेल मौजूद रहे। वह SECL पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

घटना स्थल पर पहुंचे विधायक प्रेमचंद पटेल

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मौके पर पहुंचे। यहां हादसे की जानकारी ली। विधायक ने SECL प्रबंधन और पुलिस को रेस्क्यू कर शव बाहर निकालने को कहा है। वे वहीं मौके पर मौजूद रहे।

हालांकि SECL प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा और SECL की निजी कंपनी में परिवार के लोगों को नौकरी देने का आश्वासन दिया है।

दीपका और हरदी पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

मामले पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि कुछ लोग गेवरा और दीपका माइंस की सीमा पर कोयला निकालने गए थे, तभी खदान धस गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद डेडबॉडी रिकवर की गई। लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : कबीरधाम जिले में 2 से 5 अगस्त तक आयोजित होगा आकांक्षा हाट मेला

                              स्थानीय उत्पादन, मीना बाजार, छत्तीसगढ़ी व्यंजनो सहित आकर्षक स्टॉल...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img