Monday, October 6, 2025

कोरबा: राजस्व प्रकरणों को लंबित न रखे, निर्णय लें, आदेश दें- कलेक्टर

  • तहसीलों का होगा निरीक्षण, कलेक्टर ने शेडयूल बनाने के दिए निर्देश
  • नक्शा, बटांकन इस माह के अंत तक पूर्ण करने के दिए निर्देश
  • लक्ष्य पूरा नहीं करने पर की जाएगा कार्यवाही
  • सिंगल ट्रांजेक्शन वाले कोटवारी भूमि को शासन के खाते में दर्ज करने के दिए निर्देश
  • अविवादित बंटवारा, नामान्तरण में प्रगति लाने के दिए निर्देश
  • कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की बैठक हुई आयोजित

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों को लंबित न रखे। संबंधित का पक्ष सुने और निर्णय लेकर आदेश दें। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अनुविभाग के तहसीलदारों की बैठक लेने, तहसीलदारों को अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों की बैठक लेकर राजरूव प्रकरणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम को सभी तहसीलों का निरीक्षण करने और बिंदुवार समीक्षा के निर्देश देते हुए शेडयूल बनाने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने नक्शा, बटांकन कार्य में इस माह के अंत तक 80 प्रतिशत तक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले तहसीलदारों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वसंत ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सिंगल ट्रांजेक्शन वाले प्रकरणों में आगामी 15 दिवस के भीतर और एक से अधिक लोगों के ट्रांजेक्शन वाले प्रकरणों पर 31 जुलाई के भीतर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कोटवारी भूमि को शासन के रिकार्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण और बंटवारा के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए अविवादित नामांतरण और बंटवारा के मामलों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी को विगत 5 वर्ष से लंबित, एक से तीन वर्ष से लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर प्रति सप्ताह समीक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा बटांकन ,खाता विभाजन, त्रृटि सुधार में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीमांकन के प्रकरणों को दर्ज करने और दर्ज प्रकरणों का समय पर निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने त्रृटि सुधार, डिजीटल सिग्नेचर, किसान किताब, आधार सिडिंग, मसाहती ग्राम, स्वामित्व योजना, वन अधिकार पट्टा वितरण सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मसाहती ग्राम के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रारंभिक और अंतिम प्रकाशन की जानकारी ली और निर्देशत किया कि शेष मसाहती गांवों का भी प्रकाशन कराये। कलेक्टर ने हिट एंड रन तथा आरबीसी 6-4 अंतर्गत प्रकरणों में समय पर पटवारी प्रतिवेदन, अंतिम जांच रिपोर्ट मंगाने और प्रकरणों में पीड़ितो को लाभन्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल में समय पर जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, श्री मनोज कुमार बंजारे, सभी एसडीएम, प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, अधीक्षक भू अभिलेख, सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : नारी ही सृष्टि का आधार, समाज की धुरी और प्रेरणा है – रमेन डेका

                                    क्षत्रिय समाज की वीरांगनाओं के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1182.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1182.4...

                                    रायपुर : खर्रानाला स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति

                                    रायपुर: राज्य शासन ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड शंकरगढ़...

                                    रायपुर : स्पेशल एजुकेटर के पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन 07 अक्टूबर से

                                    रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्पेशल एजुकेटर के रिक्त...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories