Tuesday, July 1, 2025

रायपुर : ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए 12.81 करोड़ मंजूर

  • मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत नगरीय प्रशासन विभाग ने स्वीकृत की राशि

रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायगढ़ नगर निगम में ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के विकास के लिए 12 करोड़ 81 लाख 12 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के अंतर्गत यह राशि स्वीकृत की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इस कार्य को शामिल किया गया था। इसे अमलीजामा पहनाने विभाग द्वारा रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक-32 में एफ.सी.आई. के पास ऑक्सीजोन-कम-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के विकास के लिए 12 करोड़ 81 लाख 12 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने गुणवत्ता एवं निर्धारित मापदंड सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : पीएम सूर्यघर से उपभोक्ताओं को होने लगी पैसे की बचत

                              समय पर मिला उपभोक्ताओं को सब्सिडीरायपुर: ‘कभी सपने में...

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img