रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर नगर निगम में छुईया तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ 96 लाख 28 हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग द्वारा अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत यह राशि स्वीकृत की गई है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सौंदर्यीकरण कार्य में गुणवत्ता एवं निर्धारित मापदंड सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

(Bureau Chief, Korba)