Tuesday, March 19, 2024
Homeदेश-विदेशमेरीकॉम का ओलिंपिक गोल्ड का सपना टूटा: मेरीकॉम 3 में से 2...

मेरीकॉम का ओलिंपिक गोल्ड का सपना टूटा: मेरीकॉम 3 में से 2 राउंड जीतने के बावजूद हारीं, क्योंकि 5 में से 3 जज कोलंबियाई बॉक्सर के पक्ष में थे…

टोक्यो/ बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बॉक्सर मेरीकॉम 51 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया से हार गईं। कोलंबियाई बॉक्सर ने भारतीय बॉक्सर को 3-2 से हराया। पहले राउंड में वेलेंसिया के पक्ष में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। मेरीकॉम को इसी बढ़त की वजह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मेरीकॉम ने बाकी बचे दोनों राउंड जीते, पर वह वेलेंसिया को मिले टोटल पॉइंट को कवर नहीं कर पाईं।

38 साल की मेरीकॉम इससे पहले 32 साल की वेलेंसिया को दो बार हरा चुकी थीं। जब रेफरी ने मुकाबले के अंत में वेलेंसिया का हाथ ऊपर उठाया, तो मेरीकॉम की आंखों में आंसू थे। इसके बाद कोलंबियाई बॉक्सर ने मेरीकॉम को गले से लगाया और उन्हें सांत्वना दी। मेरीकॉम का ओलिंपिक गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया। इससे पहले वे 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।

प्री-क्वार्टरफाइनल में हार के बाद रो पड़ीं मेरीकॉम।

प्री-क्वार्टरफाइनल में हार के बाद रो पड़ीं मेरीकॉम।

कोलंबियाई बॉक्सर ने मेरीकॉम को गले से लगा लिया।

कोलंबियाई बॉक्सर ने मेरीकॉम को गले से लगा लिया।

बाउट फैक्ट्स

  • पहले राउंड में 5 में से 4 जज ने वेलेंसिया को 10-10 पॉइंट दिए। वहीं एक जज ने 9 पॉइंट दिया। जबकि मेरीकॉम को 4 जज ने 9 पॉइंट दिए और एक जज ने 10 पॉइंट दिया।
  • 38 साल की मेरीकॉम ने पहला राउंड गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और बाकी दोनों राउंड अपने नाम किए।
  • दूसरे राउंड में वेलेंसिया को 5 में से 2 जज ने 10-10 पॉइंट दिए। वहीं 3 जज ने 9-9 पॉइंट दिए। मेरीकॉम को 3 जज ने 10-10 पॉइंट दिए और 2 जजों से 9-9 पॉइंट मिला।
  • तीसरा राउंड भी मेरीकॉम के नाम रहा। उन्हें 3 जजों ने 10-10 पॉइंट दिए। वहीं 2 जज ने 9-9 पॉइंट दिए। वेलेंसिया को 2 जज ने 10-10 पॉइंट दिए। जबकि 3 जज से उन्हें 9-9 पॉइंट मिला।
  • भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे और तीसरे राउंड में दाहिने हुक का बखूबी इस्तेमाल किया।
  • कुल तीन राउंड के बाद 5 में से 3 जजों के पॉइंट के आधार पर वेलेंसिया जीत गईं। सिर्फ 2 जजों का फैसला मेरीकॉम के पक्ष में रहा।

अब बॉक्सिंग से संन्यास ले सकती हैं मेरीकॉम
मेरीकॉम का टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ। वे रिकॉर्ड 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं। गुरुवार को जब वह रिंग में उतरीं तो उनके कंधे पर करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का बोझ था। इससे पहले 2 मुकाबले जीतकर वे इन उम्मीदों पर खरी भी उतरीं। पर प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

ओलिंपिक में मेडल नहीं जीत पाने पर अब मेरीकॉम बॉक्सिंग से संन्यास ले सकती हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वेलेंसिया 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रही थीं। मेरीकॉम 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर-फाइनल में वेलेंसिया को हरा चुकी हैं। कोलंबियाई मुक्केबाज की यह मेरीकॉम पर पहली जीत रही।

हार के बाद जजों को सम्मान देतीं भारत की दिग्गज बॉक्सर मेरीकॉम।

हार के बाद जजों को सम्मान देतीं भारत की दिग्गज बॉक्सर मेरीकॉम।

जीत के बाद कोलंबियाई बॉक्सर काफी खुश नजर आईं।

जीत के बाद कोलंबियाई बॉक्सर काफी खुश नजर आईं।

मेरीकॉम के इमोशनल होने के बाद कोलंबियाई बॉक्सर ने मेरीकॉम को सम्मान दिया।

मेरीकॉम के इमोशनल होने के बाद कोलंबियाई बॉक्सर ने मेरीकॉम को सम्मान दिया।

हार के बाद मेरीकॉम काफी निराश दिखीं।

हार के बाद मेरीकॉम काफी निराश दिखीं।

मैच के दौरान वेलेंसिया और मेरीकॉम।

मैच के दौरान वेलेंसिया और मेरीकॉम।

वेलेंसिया ने पहले बाउट में ही मेरीकॉम पर भारी लीड ले ली थी।

वेलेंसिया ने पहले बाउट में ही मेरीकॉम पर भारी लीड ले ली थी।

जीत के बाद वेलेंसिया ने मेरीकॉम को कुछ इस प्रकार सम्मान दिया।

जीत के बाद वेलेंसिया ने मेरीकॉम को कुछ इस प्रकार सम्मान दिया।

बॉक्सिंग में भारत 3 मेडल जीत सकता है
मेरीकॉम के अलावा भारत को बॉक्सिंग में 3 मेडल मिल सकते हैं। तीन भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं। इनमें लवलीना बोरगोहेन, पूजा रानी और सतीश कुमार शामिल हैं। ये तीनों अगर अपना अगला मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत को बॉक्सिंग में तीन मेडल पक्के हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular