Monday, September 15, 2025

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार रहा, निफ्टी बिना बदलाव के 25,461 पर बंद; IT, मीडिया और मेटल शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे

मुंबई: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 7 जुलाई को सेंसेक्स करीब 10 अंक चढ़कर 83,443 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ, ये पिछले क्लोजिंग वाले स्तर (25,461) पर ही बंद हुआ

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट रही। BEL, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.4% तक गिरे। कोटक महिंद्रा बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3% की तेजी रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 नीचे बंद हुए। NSE के IT, मीडिया और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही। FMCG 1.7% तेजी के साथ बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.56% नीचे 39,588 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.17% ऊपर 3,059 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12% गिरकर 23,888 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.023% ऊपर 3,473 पर बंद हुआ।
  • 4 जुलाई को अमेरिका में इंडिपेंडेंस डे के अवसर पर ऑफिशियल छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद रहा।

4 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने ₹1,029 करोड़ के शेयर बेचे

  • 4 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 760.11 करोड़ रुपए के शेयर्स और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,028.84 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

शुक्रवार को 193 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (4 जुलाई) को सेंसेक्स 193 अंक चढ़कर 83,433 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में करीब 56 अंक की तेजी रही, 25,461 पर बंद हुआ ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। ट्रेंट का शेयर 11% गिरा। टाटा स्टील और टेक महिंद्रा 1.6% तक गिरे। बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और HUL 1.6% तक चढ़े।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी रही। NSE के फार्मा, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और FMCG शेयर्स 1% तक चढ़कर बंद हुए। ऑटो और मेटल में मामूली गिरावट रही।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : युक्तियुक्तकरण का असर : पौनी शाला को मिला नया शैक्षणिक संबल

                                    छात्र शिक्षक अनुपात संतुलित होने से बढ़ी शिक्षा गुणवत्तारायपुर:...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सोलर पैनल स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories