Tuesday, July 22, 2025

रायपुर : सावन के दूसरे सोमवार तपेश्वर धाम पहुंचे कृषि मंत्री

  • जलाभिषेक कर की सुख समृद्धि की कामना

रायपुर: सावन माह के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर कृषि एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले के प्रमुख तातापानी स्थित धार्मिक स्थल, तपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान शिवशंकर की पूजा-अर्चना कर  प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंत्री श्री नेताम ने इस अवसर पर तपेश्वर महादेव की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं ,शिवभक्त कावड़ यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन कराया। उन्होंने स्वयं प्रसाद वितरण करते हुए श्रद्धालुओं के साथ आत्मीय संवाद किया, उनकी यात्रा के अनुभव जाने और उनकी आस्था को नमन किया। 

मंत्री श्री नेताम ने कहा कि सावन का महीना पूरे भारतवर्ष में शिव आराधना का पुण्यकाल माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की धरती पर इसकी अनुभूति कुछ और ही विशेष होती है। यहाँ भक्ति केवल आस्था नहीं, जीवन का हिस्सा है और तपेश्वर धाम इस परंपरा का जीवंत प्रतीक है। यह स्थान केवल धार्मिक महत्ता का केंद्र नहीं, हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है। मंत्री श्री नेताम ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मकर संक्रांति जैसे अवसरों पर जब देशभर से कलाकार यहां आते हैं, तो यह धरती एक विशाल सांस्कृतिक रंगमंच में बदल जाती है और आज उसी मंच पर हमारे स्थानीय कलाकार अपनी मिट्टी की सुगंध, अपनी विरासत, अपने संस्कारों को जीवंत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे स्थानीय कलाकार केवल मनोरंजन नहीं करते, वे हमारे समाज की स्मृति हैं। वे हमारी संस्कृति के संवाहक हैं। उनकी कला हमारी पीढ़ियों की पहचान है। 


                              Hot this week

                              रायपुर : नकली खोवा एवं मिठाइयों जांच के लिए दुकानों पर औचक दबिश

                              खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने नमूनों को जांच के...

                              रायपुर : सत्यापन के बाद पात्र परिवारों को दी जाएगी पीएम आवास की मंजूरी

                              पात्र परिवारों को प्राथमिकता क्रम के अनुसार मिलेगा आवास हितग्राहियों...

                              रायपुर : मछली पालन से कुलेश्वरी बनी आत्मनिर्भर

                              ग्रामीण आजीविका मिशन बनी जीविका का साधनरायपुर: राष्ट्रीय ग्रामीण...

                              रायपुर : उर्वरक विक्रय में अनियमितता के मामले में पांच संस्थानों को नोटिस

                              तीन विक्रय केन्द्र पर लगा प्रतिबंधरायपुर: किसानों को समय...

                              रायपुर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा अम्बिकापुर में कई कास्मेटिक दुकानों की औचक जांच

                              संदेहास्पद नमूनों को जांच के लिए भेजा गया प्रयोगशालारायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img