
कोरबा (BCC NEWS 24): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र जमनीपाली के डायमंड जुबली भवन में रक्षा बंधन का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य के रूप में कोरबा सीआईएसएफ के कमांडेंट राजीव कुलहरी, बी. के. रुक्मणि दीदी, बी. के. बिंदु दीदी उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया। इस अवसर पर बी. के. बिन्दु दीदी ने कहा की इस रक्षा बंधन पर हम सभी को यह संकल्प करना चाहिए की हम सारी बुराईयों से अपनी आत्मा की रक्षा करेंगे, राखी केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतिक नहीं बल्कि यह आत्मा और परमात्मा के बीच के पवित्र बंधन का स्मरण है।राजीव ने कहा की ब्रह्मकुमारिज संस्था ने रक्षा बंधन को अध्यात्मिक स्वरुप देकर एक नयी दिशा दी है और यह राखी केवल रीति नहीं, बल्कि एक अध्यात्मिक जाग्रति का सन्देश है ।

बी.के रुक्मणी दीदी जी ने कहा की अगर हमे राम राज्य लाना है तोह पहले हमे अपने जीवन में पवित्रता को धारण करना होगा, उन्होंने कहा की यह पर्व हमे आत्म संयम, आत्म सुरक्षा और ईश्वरीय संरक्षण का भाव प्रदान करता है। आज के समय में जब बाह्य सुरक्षा के साधन बढ़ते जा रहे है, हमे आंतरिक सुरक्षा के लिए भी सजग होना आवश्यक है।अंत में अतिथियों को रक्षा सूत्र बांधा गया साथ ही ईश्वरीय प्रसाद भी दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे भाई बहने उपस्थित रहे। और सभी को रक्षा सूत्र बाँधा गया | साथ ही बी. के भाइयो द्वारा गीत भी प्रस्तुत किया गया

(Bureau Chief, Korba)