Monday, August 4, 2025

दिल्ली में कांग्रेस सांसद से चेन छीनी, DMK सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं; तभी स्कूटी पर सवार बदमाश ने घटना को अंजाम दिया, गृह मंत्री को लेटर लिखकर बोलीं- सदमे में हूं

नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन से चेन छीनने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार सुबह 6 बजे तमिलनाडु भवन के पास की है। वे DMK सांसद रजती के साथ सैर कर थीं, तभी स्कूटी पर सवार बदमाश ने घटना को अंजाम दिया।

चेन खींचने की वजह से सांसद की गर्दन पर चोट आ गई है। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सुधा ने लेटर लिखकर पुलिस, स्पीकर और गृह मंत्रालय को शिकायत की है। गृह मंत्री अमित शाह को लिखे लेटर में उन्होंने कहा, ‘मेरी चार से ज्यादा सॉवरेन (करीब 32 ग्राम) वजन की सोने की चेन खो गई और मैं इस आपराधिक हमले से बहुत सदमे में हूं।’

सुधा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से कांग्रेस की सांसद हैं। अभी संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। चाणक्यपुरी में जहां उनसे चेन छीनी गई, वह इलाका दिल्ली की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक माना जाता है। यहां कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास हैं।

कांग्रेस सांसद सुधा ने गृह मंत्री को लेटर लिखकर अपनी चेन ढूंढने की मांग की।

कांग्रेस सांसद सुधा ने गृह मंत्री को लेटर लिखकर अपनी चेन ढूंढने की मांग की।

सांसद बोलीं- स्कूटी पर चेहरा ढंककर आया था बदमाश

पुलिस में दर्ज शिकायत में कांग्रेस सांसद ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब 6.15-6.20 बजे के बीच हुई। वह DMK सांसद रजती के साथ चाणक्यपुरी स्थित पोलिश दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास मॉर्निंग वॉक कर रही थीं।

शिकायत के मुताबिक, इस दौरान स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति सामने से धीरे-धीरे सांसद सुधा रामकृष्णन की तरफ आया। आरोपी ने हेलमेट पहना था और चेहरा पूरी तरह से ढंका हुआ था। वह सांसद के पास पहुंचा और उनकी गर्दन से सोने की चेन छीनकर भाग गया।

सांसद सुधा ने बताया कि इस दौरान उनकी गर्दन पर चोट आई और कपड़े भी फट गए। किसी तरह गिरने से बचकर हम दोनों मदद के लिए चिल्लाए। हमें दिल्ली पुलिस का एक गश्ती वाहन दिखाई दिया, जिससे हमने शिकायत की।’

सुधा ने गृह मंत्री से कहा- दिल्ली में महिलाएं सेफ नहीं

कांग्रेस सांसद सुधा ने अमित शाह को लेटर में लिखा, ‘चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी जोन, जहां कई दूतावास और संरक्षित संस्थान हैं, वहां एक महिला सांसद पर इस तरह का हमला बहुत चौंकाने वाला है। अगर एक महिला दिल्ली के इस हाई सिक्योरिटी वाले जोन में सेफ नहीं चल सकती, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।’

सुधा ने कहा, ‘महिलाएं अपनी सुरक्षा, जान और कीमती सामान की चिंता किए बिना अपना काम कैसे कर सकती हैं।’ सांसद ने शाह से जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की और कहा, ‘कृपया सुनिश्चित करिए कि मेरी सोने की चेन वापस मिल जाए और मुझे न्याय मिले।’


                              Hot this week

                              रायपुर : ग्रामीण प्रतिभाओं को नई उड़ान दे रहा ‘सुपर 40’

                              नवोदय और प्रयास जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में चयन का...

                              रायपुर : कोंडागांव जिले में राजमिस्त्री प्रशिक्षण से आवास निर्माण को मिलेगी नई गति

                              आरसेटी नारायणपुर, जगदलपुर एवं कांकेर द्वारा कोंडागांव जिले के...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img