Sunday, August 10, 2025

रायपुर : अवैध रासायनिक उर्वरक परिवहन पर कृषि विभाग की कार्यवाही

  • ग्राम आमाटोला में 28 बैग उर्वरक जब्त

रायपुर: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में कलेक्टर के निर्देशानुसार किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने तथा अवैध उर्वरक परिवहन पर नियंत्रण हेतु सतत् निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में कृषि विभाग की टीम द्वारा ग्राम आमाटोला में एक तीन पहिया वाहन से अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 28 बैग रासायनिक उर्वरक जब्त किए गए। जब्त उर्वरकों में 5 बैग यूरिया, 6 बैग सिंगल सुपर फॉस्फेट एवं 17 बैग डीएपी शामिल हैं। 

ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई जांच के दौरान पाया गया कि उक्त उर्वरक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, आमाटोला से सहायक प्रबंधक श्री गंगाराम साहू द्वारा कृषक श्री बीरधन एवं अन्य के नाम पर परमिट काटकर वाहन के माध्यम से भेजे गए थे एवं उन्हें सहायक प्रबंधक के निवास पर पहुंचाना था। जांच एवं जब्ती की कार्यवाही तहसीलदार अम्बागढ़ चौकी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी, समिति सदस्य तथा स्थानीय कृषकों की मौजूदगी में हुई। कृषि विभाग द्वारा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश, 1985 के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए प्रकरण को कलेक्टर न्यायालय, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में प्रस्तुत किया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राखी बँधवाकर किया अपना वादा पूरा

                              आत्मसमर्पित माओवादी बहनों से राखी बँधवाकर दिया भाईचारे, विश्वास...

                              KORBA : प्राईम मिनिस्टर नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला आईटीआई कोरबा में 11 अगस्त को

                              कोरबा (BCC NEWS 24): अप्रेन्टिसशिप योजनान्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img