Tuesday, September 16, 2025

रायपुर : गगन का घर सौर ऊर्जा से हुआ रौशन : बिजली बिल से मिली मुक्ति

रायपुर (BCC NEWS 24): पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ऊर्जा स्वावलंबन की दिशा में सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना से नागरिकों को न केवल बिजली बिल से राहत मिल रही है, बल्कि वे अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन कर आय का साधन भी बना रहे हैं।

राजनांदगांव शहर के कमला कॉलेज रोड निवासी श्री गगन गुप्ता ने इस योजना का लाभ लेते हुए अपने घर की छत पर 10 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि इस संयंत्र की कुल लागत लगभग 5 लाख रुपये आई, जिसमें शासन द्वारा 78 हजार रूपए की अनुदान सहायता प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्हें प्रतिमाह 10 हजार से 15 हजार रूपए तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, परंतु सोलर संयंत्र स्थापना के बाद अब उनका बिजली बिल शून्य हो गया है। साथ ही, अतिरिक्त बिजली ग्रिड में जमा होकर भविष्य में आय का स्रोत भी बन रही है।

श्री गगन ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण प्राप्त करना भी सरल है। उन्होंने इस योजना को अत्यंत उपयोगी बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं को ऊर्जा उत्पादक बनने का अवसर देती है, जिससे न केवल आर्थिक लाभ होता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान सुनिश्चित होता है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत नागरिकों को अपनी छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर विद्युत उत्पादन करने का अवसर मिल रहा है। संयंत्र से उत्पादित अतिरिक्त बिजली नेट मीटरिंग प्रणाली के माध्यम से ग्रिड में भेजी जाती है, जिससे उपभोक्ता को बिल में छूट के साथ-साथ अतिरिक्त आय भी होती है। योजना के तहत 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के संयंत्र पर अधिकतम एक लाख 8 हजार रूपए तक की सब्सिडी का प्रावधान है। उपभोक्ता स्वेच्छा से वेंडर का चयन कर योजना के https://pmsuryaghar.gov.in/#/या पीएम सूर्यघर मोबाइल एप पर पंजीकरण कर सकते हैं।

पंजीकरण के पश्चात अनुबंध, संयंत्र स्थापना, नेट मीटरिंग और सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की जाती है। यदि उपभोक्ता को ऋण की आवश्यकता हो, तो जनसमर्थन पोर्टल के माध्यम से 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में क्रियान्वित प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेशवासियों के लिए ऊर्जा स्वावलंबन और पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल बनकर उभरी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर के तेलीबांधा में 17 सितम्बर को सशक्त भारत-सशक्त छत्तीसगढ़ विषय पर प्रदर्शनी

                                    रायपुर: सशक्त भारत-सशक्त छत्तीसगढ़ की प्रेरणादायक यात्रा विषय पर...

                                    रायपुर : भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार 3 मैच जीतकर बनाया इतिहास

                                    एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में पहुंचीएशिया...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories