Thursday, August 28, 2025

रायपुर : चक्रधर समारोह-2025 : पंडित राजेंद्र गंगानी की कथक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

रायपुर: रायगढ़ में आयोजित हो रहे चक्रधर समारोह के मंच पर दिल्ली से पधारे देश के प्रख्यात कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी ने अपनी मोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के 40वें संस्करण की शुरुआत उनके प्रस्तुति से हुई। जयपुर घराने के वरिष्ठ कलाकार पंडित गंगानी ने अपनी अद्भुत नृत्य शैली में पारंपरिक कथक की झलक प्रस्तुत की। महज चार वर्ष की आयु से उन्होंने नृत्य साधना प्रारंभ की थी। वर्ष 2003 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उन्हें अनेक पुरस्कार और अलंकरण प्राप्त हुए हैं। उनकी कला में परंपरा और आधुनिकता का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जिसने श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : श्री रामलला दर्शन योजना : आस्था, संस्कृति और सामाजिक चेतना का संगम

                                    अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य...

                                    रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका का रायगढ़ सर्किट हाउस पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

                                    रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका आज अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त...

                                    रायपुर : आदि कर्मयोगी अभियान : 17 सितम्बर से चलेगा आदि सेवा पखवाड़ा

                                    लोगों की समस्या व शिकायत का निराकरण एवं जागरूकता...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories