Friday, September 5, 2025

रायपुर : मुख्यमंत्री के नवा रायपुर स्थित निवास में आज करमा तिहार की छटा बिखरेगी

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नवा रायपुर स्थित नवीन शासकीय निवास कार्यालय में 3 सितम्बर को एकादशी करमा तिहार परंपरागत रूप से मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। करमा तिहार का आयोजन छत्तीसगढ़ कंवर समाज युवा प्रभाग महानगर इकाई टाटीबंध रायपुर द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि आदिम जाति विकास मंत्री श्री राम विचार नेताम इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

करमा तिहार के आयोजन में वनमंत्री मंत्री श्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब अति विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति की संरक्षक श्रीमती कौशल्या साय, कंवर समाज विकास समिति टाटीबंध रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी, सभापति जिला पंचायत धमतरी श्री टीकाराम कंवर, अध्यक्ष कंवर समाज महानगर इकाई रायपुर श्री मनोहर सिंह पैकरा, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री नंद कुमार साय एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम श्री राम सेवक पैकरा विशिष्ट अतिथि होंगे। 

एकादशी करमा तिहार के कार्यक्रमों का आयोजन मुख्यमंत्री निवास स्थित जनदर्शन चौपाल में संध्या 4 बजे से शुरू होगा। इसके तहत करम डार स्वागत पूजा, करम डार उपासिन पूजा, करम कहानीकार, पारंपरिक सामूहिक करमा नृत्य एवं करमा गीत व रात्रि जागरण एवं करम डार विसर्जन पूजा के कार्यक्रम होंगे। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 951.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 951.2...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories