Tuesday, December 30, 2025

              बिलासपुर : एनटीपीसी सीपत द्वारा ग्राम करमा में वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत 11 सितंबर 2025 को ग्राम करमा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आलोक साहू, क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, बिलासपुर, ग्राम पंचायत करमा के सरपंच तथा स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे और पौधारोपण में भागीदारी निभाई। इस अभियान के तहत ग्राम करमा में कुल 15,000 पौधे रोपित किए जाने की योजना है। अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख श्री पाण्डेय ने कहा कि वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थल उपयुक्त है। यहां की मिट्टी की गुणवत्ता और अनुकूल वर्षा पौधों की जड़ों को शीघ्र मजबूती प्रदान करेगी, जिससे सिंचाई की आवश्यकता न्यूनतम होगी।

              एनटीपीसी सीपत द्वारा इस अभियान के अंतर्गत न केवल अपने परिसर में बल्कि आसपास के ग्रामों में भी वृक्षारोपण कराया जा रहा है। हाल ही में ग्राम बरेली में 16,000 से अधिक पौधारोपण कार्य संपन्न हुआ है। कार्यक्रम के दौरान श्री विकास खरे, महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी), श्री जयप्रकाश सत्यकाम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री मणिनाथ प्रसाद, अपर महाप्रबंधक (पी एंड एस) एवं श्री पंकज कुमार शर्मा, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) ने भी पौधारोपण किया। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर पर्यावरण प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से उच्च शिक्षा मंत्री वर्मा ने सौजन्य भेंट की

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज लोकभवन में...

                              रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का 01 जनवरी को होगा शुभारंभ

                              जन-जागरूकता के लिए होंगे विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन1...

                              रायपुर : भोरमदेव नहर विस्तारीकरण कार्य के लिए 11.49 करोड़ रुपये स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories