Tuesday, November 4, 2025

              कोरबा: बुधवारी बाजार पार्किंग एरिया के पास मारपीट, 3 घायल, नाबालिग को पीट रहे थे लोग, बचाने गए युवक पर पेचकस से हमला; हाथ, गर्दन और गले में आईं चोटें

              कोरबा: जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाजार में पार्किंग एरिया के पास हिंसक घटना सामने आई है। शंकर विश्वकर्मा नाम के युवक ने देखा कि कुछ लोग उसके 16 वर्षीय नाबालिग दोस्त की पिटाई कर रहे हैं। दोस्त को बचाने गए शंकर पर भी पांच लोगों ने हमला कर दिया।

              आरोपियों ने पेचकस से हमला किया, जिससे शंकर के हाथ, गर्दन और गले में चोटें आईं। इस घटना में रवि विश्वकर्मा और नाबालिग दोस्त समेत एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

              लाइनमैन का काम करते हैं हमलावर

              पीड़ित रवि विश्वकर्मा ने बताया कि हमलावर लाइनमैन का काम करते हैं। उनकी गाड़ी में पेचकस, प्लास और विद्युत तार था। ऐसा लग रहा था कि वे काम से लौटे थे। आरोपी ओवरब्रिज के नीचे ठेले के पास शराब पी रहे थे और नशे में थे।

              सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047 : छात्राओं ने देखा विकसित राज्य का रोडमैप

                              रायपुर: राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी...

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              रायपुर : बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का हो रहा है तेजी से विकास : छ.ग. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल

                              राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का लिया आनंदरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories