Monday, September 15, 2025

बिलासपुर : सफल लोग कभी शॉर्टकट नहीं अपनाते, बल्कि कठिन मेहनत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं – स्टीव वॉ

  • एसईसीएल में कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ एवं एसईसीएल रूबी जुबली के अंतर्गत मशहूर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान, वर्ल्ड कप विजेता एवं समाजसेवी श्री स्टीव वॉ ने दिया प्रेरक व्याख्यान

बिलासपुर (BCC NEWS 24): साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में शुक्रवार को कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ एवं एसईसीएल रूबी जुबली के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान, वर्ल्ड कप विजेता एवं समाजसेवी श्री स्टीव वॉ का प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया गया। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में एसईसीएल मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों से भारी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में श्री वॉ ने कहा – “सफल लोग कभी बहाने नहीं बनाते, शॉर्टकट नहीं अपनाते… वे हमेशा अतिरिक्त प्रयास करते हैं और कठिन मेहनत करने के लिए तैयार रहते हैं।”

उन्होंने बताया कि बतौर कप्तान उनकी फिलॉसफी रही कि “सभी को समान रूप से लेकिन अलग-अलग तरीके से ट्रीट करना चाहिए।” इसका अर्थ यह था कि अनुशासन और आपसी सम्मान जैसी बुनियादी बातें सभी के लिए समान हों, लेकिन हर व्यक्ति को अपनी अनूठी शैली में खेलने और प्रदर्शन करने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने सफलता के लिए 3P – प्रेशर, पार्टनरशिप और पेशेंस (दबाव, साझेदारी और धैर्य) को महत्वपूर्ण बताया स्टीव वॉ ने टीम एसईसीएल की एकजुटता, आत्मविश्वास और ऊर्जा सुरक्षा में किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे प्रत्येक व्यक्ति में गर्व और समर्पण की झलक देख पा रहे हैं।

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री आर. सी. महापात्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन, जिला प्रशासन, रेलवे के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, यूनियन, सिस्टा, काउंसिल के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास ने कहा कि –“आज टीम एसईसीएल के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि हमें एक ऐसी महान शख्सियत से प्रेरणा लेने का अवसर मिला जो न केवल खेल के क्षेत्र में अपितु समाजसेवा में भी अग्रणी रहे हैं। टीम एसईसीएल निश्चित ही श्री वॉ द्वारा बताए गए सूत्रों से प्रेरित होगी।”

गौरतलब है कि कोल इंडिया के 50 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में यह आयोजन एसईसीएल द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व उप-प्रबंधक (ई एंड एम) सी अनुराधा ने निभाया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री मनीष श्रीवास्तव, उप-महाप्रबंधक (मा.स./प्र./रा.भा./जं.स.) द्वारा किया गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री का सरगुजा संभाग प्रवास

                                    महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण सरकार की पहली प्राथमिकता- श्रीमती...

                                    KORBA : परसराम का बना पक्का मकान, अब बारिश में नहीं होना पड़ता परेशान

                                    पीएम आवास योजना ने कई मुसीबतों से दिया छुटकाराकोरबा...

                                    रायपुर : भालूमुंडा-खेजूरघाट मार्ग पर कोकिया नदी पर बनेगा 3 करोड़ 32 लाख की लागत से उच्च स्तरीय पुल

                                    दर्जनों गांव विकास की मुख्यधारा में  होंगे शामिलक्षेत्रवासियों ने...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories