गुजरात: अहमदाबाद में एक शोरूम से 3.81 करोड़ की ज्वेलरी चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार देर रात सूरत से अरेस्ट कर लिया। आरोपी शोरूम का ही चपरासी था, जो शनिवार की रात चोरी कर फरार हो गया था।
मणिनगर इलाके की रामेश्वर सोसाइटी में रहने वाले पवित्रो बेरा ने अहमदाबाद के कालूपुर थाने में 3.81 करोड़ रुपए की कीमत के गहने चोरी का मामला दर्ज करवाया था। सीसीटीवी फुटेज में शोरूम में चोरी करते हुए चपरासी शाहरुखुद्दीन मीर साफ नजर आ गया था।
इसके बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी। सोमवार की दोपहर उसकी लोकेशन सूरत शहर में मिली और फिर सूरत की सारोली इलाके की पुलिस ने आरोपी को गहनों के साथ धर दबोचा।

पुलिस हिरासत में आरोपी।
पहले ही शोरूम की दूसरी चाबी चुरा ली थी
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने शोरूम की दूसरी चाबी छिपा ली थी। इसके बाद रविवार की रात 2 बजे शोरूम में दाखिल हुआ। इसके बाद उसने तिजोरी से लॉकर की चाबी निकाली और उसमें रखे सोने के बिस्किट्स और शोरूम से करोड़ों की कीमत की ज्वेलरी चुरा ली। सारा सामान बैग में भरकर शाहरुखुद्दीन 3.20 बजे तक शोरूम से बाहर निकलते नजर आया।

आरोपी के पास से जब्त की गई चुराई गई ज्वेलरी।
सुबह कारीगर ने मालिक को फोन किया
सोमवर सुबह एक कारीगर सुकुमार सामंतो ने मालिक पवित्रा को फोन कर चोरी की सूचना दी। पवित्रा शोरूम पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। करोड़ों रुपए के सोने और जेवरात की चोरी की खबर मिलते ही आला अधिकारियों समेत एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की।
इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि शाहरुखद्दीन सूरत पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार शाहरुखद्दीन मीर गुलाबी शर्ट और नीली जींस पहने कुंभारिया थ्री रोड, सारथी होटल के पास से गुजरने वाला था। अहमदाबाद पुलिस ने सूरत की पुलिस के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया पूरा सामान जब्त कर लिया है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के हरलदासपुर गांव का रहने वाला आरोपी शाहरुखद्दीन इससे पहले राजकोट की एक ज्वेलरी शॉप में काम करता था।

(Bureau Chief, Korba)