KORBA: कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले नहर में गिरी JCB मशीन के ड्राइवर का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान सन्डैल के रहने वाले अमित पटेल के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार (18 सितंबर) की रात की है। नहर किनारे काम कर रही JCB अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने पहले वाहन को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन रिवर्स लेते समय JCB दोबारा नहर में पलट गई।
मौके पर मौजूद बाइक सवार युवकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तेज बहाव में बह गया था ड्राइवर
स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन को नहर से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन दूसरी बार गिरने के बाद तेज बहाव में चालक बह गया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार, नगर सेना और पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी। अंततः चालक का शव ग्राम रीवा बहार में मिला।
परिजनों को सूचना दी गई और शव पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। अमित परिवार का इकलौता कमाऊ पुत्र था। उनके परिवार की स्थिति दयनीय है।

(Bureau Chief, Korba)