Tuesday, December 30, 2025

              KORBA: दो दिन पहले नहर में गिरी JCB के ड्राइवर का शव बरामद, काम के दौरान नहर में पलटी थी

              KORBA: कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले नहर में गिरी JCB मशीन के ड्राइवर का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान सन्डैल के रहने वाले अमित पटेल के रूप में हुई है।

              घटना गुरुवार (18 सितंबर) की रात की है। नहर किनारे काम कर रही JCB अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने पहले वाहन को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन रिवर्स लेते समय JCB दोबारा नहर में पलट गई।

              मौके पर मौजूद बाइक सवार युवकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

              तेज बहाव में बह गया था ड्राइवर

              स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन को नहर से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन दूसरी बार गिरने के बाद तेज बहाव में चालक बह गया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार, नगर सेना और पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी। अंततः चालक का शव ग्राम रीवा बहार में मिला।

              परिजनों को सूचना दी गई और शव पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। अमित परिवार का इकलौता कमाऊ पुत्र था। उनके परिवार की स्थिति दयनीय है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

                              हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मी हुए सम्मानितरायपुर:...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय शामिल हुए पेंशनर सम्मेलन में

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पेंशनर्स...

                              Related Articles

                              Popular Categories