Monday, October 6, 2025

रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का घर, तुलसीराम के जीवन में लौटी खुशहाली

  • पीएम आवास पाकर भावुक हुए तुलसीराम, कहा बच्चों को मिला सुरक्षित छत, चिंता हुई दूर

रायपुर: मोहला–मानपुर–अंबागढ़–चौकी जिले के विकासखंड मानपुर के ग्राम दोरबा निवासी श्री तुलसीराम पिता दसरूराम, जो वर्षों से मिट्टी के कच्चे घर में विषम परिस्थितियों में जीवन बिता रहे थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मिले पक्के घर में आत्मसम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन बिता रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले तुलसीराम रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनका पुराना मकान से बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता था। मकान जर्जर होने के कारण हर मौसम उनके लिए एक नई चुनौती लेकर आता था।

वर्ष 2024-25 की ग्राम सभा उनके लिए उम्मीद की किरण बनकर आई। जब उन्हें यह बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत उनके नाम से आवास स्वीकृत हुआ है, तो श्री तुलसीराम भावुक हो गए, मानो वर्षों का इंतजार अचानक पूरा हो गया। ग्राम पंचायत के सहयोग से आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई, और आज वे अपने पक्के, मजबूत और सुंदर घर में अपने परिवार के साथ संतोष और सुकून के साथ रह रहे हैं। उनका चेहरा आत्मविश्वास से भरा हुआ है और आंखों में एक नई चमक है। श्री तुलसीराम ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास योजना मेरे लिए केवल एक योजना नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी की एक नई शुरुआत है। अब मेरे बच्चों के लिए सिर छुपाने के लिए एक सुरक्षित छत है, और मुझे अपने भविष्य की चिंता नहीं हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories