- 17,821 परीक्षार्थियों में से 5,350 उत्तीर्ण, परीक्षाफल प्रतिशत 30.02% रहा
रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा अगस्त 2025 का परिणाम आज 06 अक्टूबर 2025 को घोषित किया गया। इस परीक्षा में कुल 19,249 छात्रों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 17,834 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए । विभिन्न कारणों से 13 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया। परिणाम घोषित किए गए 17,821 परीक्षार्थियों में से 5,350 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिससे इस वर्ष का परीक्षाफल प्रतिशत 30.02% रहा।
परीक्षार्थी अपना परिणाम www.sos.cg.nic.in और www.result.cg.nic.in पर अपने रोल नंबर के माध्यम से देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आगामी परीक्षा सत्र में भाग लेने के लिए अपने अध्ययन केंद्र में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)