कोरबा (BCC NEWS 24): एनटीपीसी लिमिटेड को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि श्री बिभास घटक को एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख (Head of Project) के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व वे एनटीपीसी कोरबा में मुख्य महाप्रबंधक (संचालन एवं अनुरक्षण) के पद पर कार्यरत थे। श्री घटक ने 37 वर्षों से अधिक के अपने समृद्ध करियर में विद्युत संयंत्र संचालन और अनुरक्षण के क्षेत्र में गहरा अनुभव प्राप्त किया है। उन्होंने एनटीपीसी की कई प्रमुख परियोजनाओं में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं और अपने अनुभव एवं प्रबंधन कौशल के माध्यम से संगठन की परिचालन दक्षता और प्रदर्शन मानकों को सशक्त बनाया है।
कोरबा में पदभार ग्रहण करने से पूर्व, श्री घटक ने एनटीपीसी झाबुआ और एनएसपीसीएल-भिलाई में ओ एंड एम प्रमुख के रूप में कार्य किया, जहाँ उनके नेतृत्व में संयंत्र की परिचालन उत्कृष्टता और विश्वसनीयता में उल्लेखनीय सुधार हुआ। कलकत्ता विश्वविद्यालय से यांत्रिक अभियंत्रण में स्नातक, श्री घटक ने 1988 में एनटीपीसी में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में अपनी सेवा यात्रा शुरू की। उन्होंने सिंगरौली, झज्जर, कहलगांव, विंध्याचल, पीएमआई नोएडा, झाबुआ और भिलाई जैसी प्रमुख इकाइयों में कार्य करते हुए एनटीपीसी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सुरक्षा, अनुबंध प्रबंधन, स्थिरता, फ्ल्यू गैस डीसल्फराइजेशन (FGD), ऊर्जा प्रबंधन और सतर्कता जैसे विषयों में विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त कर, श्री घटक ने हमेशा सतत् सीखने और उत्कृष्टता के सिद्धांत को अपनाया है। एनटीपीसी कोरबा (2,600 मेगावाट) के परियोजना प्रमुख के रूप में, श्री घटक संचालन और अनुरक्षण के सभी पहलुओं का नेतृत्व करेंगे, जिसमें सुरक्षा, दक्षता, पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक सहभागिता पर विशेष ध्यान रहेगा। एनटीपीसी कोरबा को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में परियोजना नई ऊंचाइयों को छूएगी और एनटीपीसी के मिशन — “देश को विश्वसनीय, किफायती एवं सतत् ऊर्जा उपलब्ध कराना” — को और मजबूती मिलेगी।

(Bureau Chief, Korba)