Thursday, October 9, 2025

रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की जब्ती के संबंध में बड़ी कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा वृत्त लवन अंतर्गत ग्राम जुड़ा में दबिश देकर 144 बल्क लीटर (800 पाव नग) अवैध विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की (नॉन-ड्यूटी पेड) जब्त की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 96 हजार रूपए आंका गया है।

आरोपी परमेश्वर खूंटे निवासी ग्राम जुड़ा (थाना लवन) के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(2), 59(क) एवं 36 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। बलौदाबाजार जिले में अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम द्वारा जांच-पड़ताल और कार्रवाई का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। 



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories