KORBA (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने छग विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष बनवारीलाल अग्रवाल के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए अपनी गहरी संवेदना जताते हुए परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। डॉ. महंत ने कहा कि बनवारीलाल अग्रवाल एक बेहतर वक्ता के साथ-साथ लोकप्रिय जनप्रतिनिधि रहे है। वे मेरे साथ मध्यप्रदेश की विधानसभा में सदस्य भी रहे है। विधानसभा में जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से रखने में उनकी अग्रणी भूमिका रही है।

(Bureau Chief, Korba)