Thursday, October 23, 2025

कोरबा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के फोटोयुक्त मतदाता सूची का लेजर प्रिंटर से मुद्रण कार्य हेतु निविदा 17 नवंबर तक आमंत्रित

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20-रामपुर, 21-कोरबा, 22-कटघोरा एवं 23- पालीतानाखार के कुल 1211 मतदान केन्द्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के मूल प्रतियों एवं पूरक सूचियों का मुद्रण (लेजर प्रिंटिंग) का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छ0ग0 भंडार क्रय नियम 2002 के नियम 4.3.3 में निहित प्रावधान अनुसार खुली निविदाएं 17 नवंबर 2025 को दोपहर 03 बजे तक सीलबंद निविदा कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन शाखा) कोरबा में आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र कार्यालयीन समय में 17 नवंबर को दोपहर 02 बजे तक प्राप्त की जा सकती है। निविदा प्रपत्र जिला कोरबा के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कोरबा डाट जीओव्ही डाट इन से भी डाउन लोड कर प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रकार से प्राप्त निविदा प्रपत्र प्रस्तुत करते समय रूपये 500 (पांच सौ) निविदा शुल्क का चालान की मूल प्रति निविदा प्रपत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। निविदा शुल्क के अभाव में निविदा अमान्य किया जायेगा। पूर्णतः भरे हुए निविदा प्रपत्र कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के समान्य निर्वाचन शाखा में 17 नवंबर 2025 को दोपहर 03 बजे तक जमा करना होगा। प्राप्त निविदा 17 नवंबर 2025 को सांय 04 बजे गठित समिति के द्वारा निविदाकारों अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष कार्यालय कलेक्टर कोरबा के सभाकक्ष में खोली जायेगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : दो सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों के लिए 7.36 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा दो सिंचाई...

                                    KORBA : सतनाम प्रांगण में विधायक निधि से 64 लाख रू. की लागत से बनेगा भव्य डोम

                                    उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने किया भूमिपूजन, बाबा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories