Thursday, January 29, 2026

            बांग्लादेश: ढाका में कई जगह बम विस्फोट, मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक के ऑफिस के बाहर भी हुआ धमाका, किसी के घायल होने की खबर नहीं

            ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को कई जगह पर बम धमाके हुए। इसमें अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक के ऑफिस के बाहर किया गया बम विस्फोट भी शामिल है।

            पुलिस के मुताबिक, यह धमाका मीरपुर इलाके में सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाकों में आवाज सुनाई दी, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

            धमाके के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने देसी बम फेंके। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

            आज सुबह मोहम्मदपुर इलाके में यूनुस की सलाहकार फरीदा अख्तर के बिजनेस आउटलेट प्रबर्तन के बाहर भी दो बम फेके गए। एक बम दुकान के अंदर जाकर फटा, लेकिन यहां भी कोई हताहत नहीं हुआ।

            ढाका के धनमंडी इलाके में भी कुछ अज्ञात लोगों ने चार बम फेंके, जिनमें से दो इब्न सीना अस्पताल के पास और दो एक बड़े चौराहे के पास फटे। इन घटनाओं के बाद शहर के कई हिस्सों में पुलिस और सेना को तैनात कर दिया गया है।

            इन धमाकों के बीच पुरानी ढाका में एक 50 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि वह एक पुराना गैंगस्टर था और पहले भी हमलों से बाल-बाल बच चुका था।

            बांग्लादेश में यह सारी घटनाएं उस समय हो रही हैं जब देश में राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ रहा है। 13 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल ट्रिब्यूनल (ICT-BD) पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई करेगा।

            हसीना को पिछले साल हुए छात्र आंदोलन को दबाने के आरोप में ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है। अभियोजन पक्ष ने उनके लिए फांसी की सजा की मांग की है।


                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories