इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि वो सीमा पर भारत और तालिबान के खिलाफ दो मोर्चों पर जंग के लिए पूरी तरह तैयार है।
आसिफ ने कहा, “हम तैयार हैं, हम पूर्वी (भारत) और पश्चिमी सीमा (अफगानिस्तान) दोनों का सामना करने के लिए तैयार हैं। अल्लाह ने पहले दौर में हमारी मदद की और वह दूसरे दौर में भी मदद करेगा।
आसिफ की यह टिप्पणी मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए एक आत्मघाती विस्फोट में 12 लोगों के मारे जाने और 36 अन्य के घायल होने के बाद आई है। पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी।
आसिफ ने कहा कि अफगान तालिबान ने इस बम विस्फोट के जरिए एक संदेश भेजा है। आसिफ ने कहा, “काबुल के शासक पाकिस्तान में आतंकवाद को रोक सकते हैं, लेकिन उन्होंने हमले से जंग का संदेश दिया है। इसका जवाब देने के लिए पाकिस्तान के पास पूरी ताकत है।”

(Bureau Chief, Korba)




